महाकुंभ का नहीं है आग पर लेटे साधु का ये वीडियो, वायरल दावा फर्जी है…

False Social

सोशल मीडिया पर एक साधु का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें  देखा जा सकता है कि साधु आग पर लेट जाता है और काफी देर तक लेटा रहता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है  कि यह महाकुंभ में आए एक साधु का वीडियो है, जिन्होंने ‘अग्नि स्नान’ किया।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- महाकुम्भ में महासंत का अग्नि स्नान…. जिसने भी देखा बस देखता रह गया…

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि….

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो की कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें आज तक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। वीडियो को 18 नवंबर 2009 को अपलोड किया गया था। यहां यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो का अभी चल रहे महाकुंभ से कोई संबंध नहीं है।

प्रकाशित जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो कर्नाटक के गुलबर्गा के दत्तात्रेय मंदिर का है। जहां पर ‘रामभाऊ स्वामी’ ने आग पर लेटकर तप किया। लेकिन इस तप में उन्हें किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई। 

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से और सर्च किया। हमें वायरल वीडियो  इंडिया डीवाइन के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो को 8 जुलाई 2008 को अपलोड किया गया था।

बर के अनुसार, यह वीडियो ‘फायर बाबा’ पर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर है। इस डॉक्यूमेंट्री में साधु की यात्रा के बारे में बताया गया है कि किस तरह से उन्होंने अग्नि पर लेटकर तप किया।

इसके बाद हमें वायरल वीडियो में देख रहे  साधु के बारे में छपी अन्य कुछ रिपोर्ट्स मिलीं।  इनके मुताबिक आग के साथ खेलते इस साधु का नाम योगी रामभव है। जो तमिलनाडु के तंजावूर जिले के रहने वाले हैं।

वहीं आजतक में प्रकाशित खबर  में  विशेषज्ञ ने बताया है कि कैसे शरीर का आग से सीधा संपर्क न होने के कारण, कपड़ों में केमिकल लगाकर और सालों अभ्यास करके शरीर को इसके लिए प्रशिक्षित करके योगी आग से जले नहीं होंगे।

F,{4d9dfc1d-6320-49d4-b086-128c238e181b}{61},12.72917,9.75

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वायरल वीडियो तमिलनाडु के तंजावूर जिले के एक साधु पर बनाई गई सालों पुरानी डॉक्यूमेंट्री का  है। इसका महाकुंभ  से कोई लेना-देना नहीं है।

Avatar

Title:महाकुंभ का नहीं है आग पर लेटे साधु का ये वीडियो, वायरल दावा फर्जी है…

Written By: Sarita Samal 

Result: False