
सोशल मीडिया पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कई पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं अब एक वीडियो को शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को सिख सैनिकों को लेकर बोलते हुए सुना जा सकता है। वीडियो को हालिया किसान आंदोलन का बताकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हालिया किसान आंदोलन में एक सिख किसान ने चेतावनी दी, “अगर भारतीय सेना में हमारे सिख लड़के विद्रोह करते हैं और किसानों में शामिल हो जाते हैं। तो पाकिस्तान को दिल्ली पहुंचने में 10 मिनट भी नहीं लगेंगे।
वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- क्या यह किसान विरोध है या आतंकवाद या सेना में विद्रोह की साजिश…एक सिख किसान जो आर्मी यूनिफॉर्म में है उसने चेतावनी दी, “अगर भारतीय सेना में हमारे सिख लड़के विद्रोह करते हैं और किसानों में शामिल हो जाते हैं। पाकिस्तान को दिल्ली पहुंचने में 10 मिनट लगेंगे!!
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें एक फेसबुक पेज पर मिला। वीडियो को 31 जनवरी 2021 को अपलोड किया गया था। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो तीन साल से इंटरनेट पर मौजूद है।

जानकारी के मुताबिक,वीडियो 2021 में हुए किसान आंदोलन के दौरान का है।
जांच में आगे हमें वायरल वीडियो हमें अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर भी प्रकाशित मिला। वीडियो को 30 जनवरी 2021 को एक एक्स अकाउंट पर भी पोस्ट किया गया है।
इसके अलावा इस वीडियो को यहां, यहां पर देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार ये 2021 में हुआ किसान आंदोलन का है। यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है और हाल के किसानों के विरोध प्रदर्शन से इसका कोई संबंध नहीं है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, भड़काऊ बयान देते शख्स का यह वीडियो जनवरी 2021 से इंटरनेट पर मौजूद है। इसका हालिया किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।

Title:भड़काऊ बयान देते शख्स का यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि 3 साल पुराना है।
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
