
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को मंदिर में नृत्य करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा कि इसमें नजर आ रहा शख्स बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- छतरपुर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री ,को नाचना भी आता है आप हल्के में मत लेना

अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया, परिणाम में वायरल वीडियो की क्लिप हमें ‘akash.tiwari.vrindavan452’ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल मिला। असली वीडियो को साल 2024 में शेयर किया गया था। इस हैंडल पर वीडियो को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नहीं बताया है। यहां पर वीडियो में दिख रहा शख्स धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जैसा दिख नहीं रहा है।
अधिक सर्च करने पर हमें ‘akash.tiwari.vrindavan452’ के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर एक वीडियो मिला। 26 मार्च 2024 को शेयर वीडियो में आकाश तिवारी ने वायरल दावे का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि वीडियो में बागेश्वर बाबा नहीं हैं। नृत्य वाला वीडियो उनका है और वह वृंदावन में राधा-रमण मंदिर में नृत्य सेवा करते हैं। वीडियो को गतल दावे से वायरल किया जा रहा है। निम्न में लिंक देखें।
आकाश तिवारी के इंस्टाग्राम बायो पर दी गई जानकारी के अनुसार, वह एक रील क्रिएटर हैं। यहां उनके डांस के कई वीडियो मौजूद हैं।
निष्कर्ष– तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि, डांस करते शख्स के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो में नजर आ रहा शख्स वृंदावन में भक्ति नृत्य करने वाले आकाश कृष्ण शास्त्री हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री नहीं।
Title:डांस करते शख्स का यह वीडियो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नहीं , दावा फर्जी…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False


