Misleading

अमेरिका में चोरी के आरोप में पकड़ी गई भारतीय महिला का नहीं है ये वीडियो, वीडियो मेक्सिको का है…

अमेरिका के इलिनॉय में एक स्टोर के बाहर एक महिला को सुरक्षा गार्ड द्वारा कथित तौर पर पकड़े जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला को कुछ लोग पकड़कर उसके कपड़ो में से सामान बाहर निकलवा रहे हैं। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अमेरिका में सुपरमार्केट से चोरी के आरोप में पकड़ी गई भारतीय महिला अनाया अवलानी का ये वायरल वीडियो है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- भारतीय मूल की कट्टर शेरनी ‘अनन्या अलवानी’ ने अमेरिका में कटा दी भारत की नाक. एक लाख रुपए से ज्यादा के कपड़े भर लिए टॉप के नीचे अनन्या उर्फ जिमिशा अपने परिवार के सदस्यों से मिलने अमेरिका गई . CCTV फुटेज में कर्मचारियों ने देखा तो खदेड़कर पकड़ा.”

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल पोस्ट  के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें   “El Universal” नाम के एक मेक्सिकी मीडिया संस्था के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो को 5 मई 2025 को अपलोड किया गया है। 

वीडियो के साथ दी जानकारी के मुताबिक, इस महिला ने कपड़े चुराने के लिए गर्भवती होने का नाटक किया था, लेकिन वो रंगे हाथ पकड़ी गई थी।

पड़ताल में आगे हमें एक मेक्सिकानो की रिपोर्ट  मिली, जिसके मुताबिक  वीडियो में दिख रही महिला की पहचान 31 साल की डेनिएला करीना “एन” के रूप में हुई थी।

खबर के अनुसार ये घटना मेक्सिको के  साल्टिलो शहर में स्थित एक स्टोर के बाहर की है जहां इस महिला को सामान चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

इसके अलावा हमें एक यूट्यूब वीडियो मिला, जिसका शीर्षक स्पेनिश में था, “प्लाज़ा पैटियो में चोरी के आरोप में महिला ने गर्भवती होने का नाटक किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।”

अमेरिका में सुपरमार्केट से चोरी के आरोप में पकड़ी गई भारतीय महिला अनाया अवलानी-

बता दें कि अमेरिका के इलिनॉय में एक भारतीय महिला पर सुपरमार्केट स्टोर से 1 लाख से ज्यादा का सामान चोरी करने का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार, महिला ने स्टोर में सात घंटे बिताए और बिना भुगतान किए सामान के साथ बाहर निकलने की कोशिश की। यह घटना 1 मई 2025 को हुई थी। अब सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। महिला का नाम अनाया अवलानी बताया जा रहा है। स्टोर के कर्मचारियों को उसका व्यवहार संदिग्ध लगा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद  हमने पाया कि , वायरल वीडियो अमेरिका का नहीं है और ना ही इसमें दिख रही महिला कोई भारतीय है।ये वीडियो मैक्सिको के एक स्टोर में हुई चोरी की घटना का है।

Title:अमेरिका में चोरी के आरोप में पकड़ी गई भारतीय महिला का नहीं है ये वीडियो, वीडियो मेक्सिको का है…

Fact Check By: Sarita Samal

Result: Misleading

Recent Posts

पानी में डूबे दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पुराना वीडियो, दिल्ली एयरपोर्ट का बताकर वायरल..

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि…

19 hours ago

सड़क किनारे पेशाब करते व्यक्ति पर टैंकर द्वारा पानी फेंके जाने का वीडियो इंदौर का नहीं , दावा फर्जी…

सोशल मीडिया पर सड़क किनारे पेशाब करते व्यक्ति पर टैंकर द्वारा पानी फेंके जाने का…

19 hours ago

कांवड़ियों को टक्कर लगने के बाद दूध फेंकने का दावा फर्जी, वीडियो गुजरात के डेयरी  प्रदर्शन का है…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें  कुछ लोगों…

1 day ago

मुस्लिम महिलाओं की कांवड़ ले जाती दस साल पुरानी तस्वीर हाल का बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

कांवड़ ले कर जाती मुस्लिम महिलाओं की यह वायरल तस्वीर दस साल पुरानी है अभी…

1 day ago

लखनऊ कोर्ट में राहुल गांधी के साथ सेल्फी ले रहे शख्स की तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

फैक्ट क्रेसेंडो को राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने वाले शख्स वकील सैयद महमूद हसन…

2 days ago

ढाका में एक बांग्लादेशी झंडा विक्रेता की पिटाई का वीडियो पश्चिम बंगाल की घटना बता कर भ्रामक दावे से वायरल…

यह वीडियो पश्चिम बंगाल से नहीं बल्कि बांग्लादेश की घटना का है, जब एक सैन्यकर्मी…

3 days ago