सऊदी अरब में ये व्यक्ति ने सजदा करते समय मरे नहीं, बल्कि वे केवल बेहोश हो गए थे।

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की तस्वीर साझा करते हुए दावा किया जा रहा है की सऊदी अरब की मस्जिद में सजदा करते समय अचानक एक शख्स की मौत हो गई। इस तस्वीर और दावें को शेयर करते हुए कहा जा रहा है की ये व्यक्ति बेहद खुशकिस्मत है क्योंकि उन्होंने अपनी आखरी सांस मदीना की मस्जिद-ए-नबवी में सजदा करते हुए ली।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि “ए काश मदीने में मुझे मौत यूँ आये...मस्जिद ए नबवी में नमाज़-ए-जुम्मा के दौरान एक ख़ुश नसीब शख्स को नमाज़ के सजदे मे ही मौत आ गयी।”

फेसबुक पोस्ट

अनुसन्धान से पता चलता है कि....

जाँच की शुरुवात हमने तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम से हमें गल्फ न्यूज़ द्वारा 19 मार्च 2022 को प्रकाशित खबर मिली। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 18 मार्च 2022 को सऊदी अरब के मदीना में मस्जिद नबावी में हुई थी।

शुक्रवार की नमाज अदा करते समय एक अज्ञात व्यक्ति बेहोश हो गया था। कुछ ही देर में सुरक्षा अमले को अलर्ट कर दिया गया। उसे जल्दी से एक प्रार्थना करने की चादर से ढक दिया गया और तुरंत एम्बुलेंस द्वारा बाहर निकाला गया।

मदीना में रेड क्रीसेंट अथॉरिटी के प्रवक्ता- खालिद अल साहली के अनुसार, मस्जिद नबावी में तैनात एंबुलेंस टीम द्वारा व्यक्ति को जीवित घोषित किया गया था और उसे आगे के इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

उम्मीद रिपोर्ट

द इस्लामिक इनफोर्मेशन’ वेबसाइट पर मिली खबर के अनुसार मदीना की मस्जिद-ए-नबवी में सजदे के दौरान एक व्यक्ति के मर जाने की खबर ‘@theholymosques’ नामक ट्विटर हैंडल पर दी गई थी जिससे बाद में डिलीट कर दिया गया था।

हमने फिर इस ट्विटर हैंडल को खंगाला जिसके परिणाम से हमें पता चला की एक और ट्वीट जारी करते हुए माफी मांगी और स्पष्ट किया कि यह बेहोशी का मामला था और वह आदमी अच्छी स्थिति में हैं।

आर्काइव लिंक

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल तस्वीर के साथ किये गये दावे को आंशिक रूप से गलत पाया है। तस्वीर में दिख रहा शख्स मस्जिद में सजदा करते वक्त सिर्फ बेहोश हुआ था ना कि उन्होंने अपनी आखरी सांस ली। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया था।

Avatar

Title:सऊदी अरब में सजदा करते वक़्त इस व्यक्ति की मौत नहीं हुई; जानिए सच

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: Partly False