
उत्तर प्रदेश के बरेली में कांवड़ यात्रा पर कविता पढ़कर विवादों में आए टीचर रजनीश गंगवार ने माफी मांग ली है। सोशल मीडिया पर अब इस मामले से जोड़कर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति स्टेज पर डांस करता दिख रहा है। वीडियो के साथ यूजर दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिख रहा शख्स रजनीश गंगवार है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- यह वही मास्टर साहब हैं जो कह रहे थे कि तुम कावड़ लेकर मत जाना तुम ज्ञान के दीप जलाना.!
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को अलग अलग की-वर्ड के साथ सर्च करना शुरु किया। परिणाम में हमें आशिष तिवारी नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट पर मिला। यहां पर वीडियो को 29 जनवरी को अपलोड किया गया था।
इसके अलावा जांच में हमें गौरव कुमार नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 28 जनवरी 2025 को अपलोड किया गया वायरल वीडियो मिला। चैनल पर डांस वाले कुछ और वीडियो भी शेयर किए गए हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- केमिस्ट्री वाले सर।
https://www.instagram.com/reel/DFWZJORBlAX/?utm_source=ig_web_copy_link
हमने गौरव के इस अकाउंट की पड़ताल की तो पाया कि उन्होंने वायरल वीडियो के बारे में स्पष्टिकरण दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि यह डांस वाला वायरल वीडियो उनका है। बरेली वाले शिक्षक का नही हैं। इस वीडियो में वह कहते हैं, “मेरा नाम गौरव है। मेरा थाना क्षेत्र बीबी नगर और जिला बुलंदशहर है। मेरे यहां आज मीडिया वाले भी आए थे। आपकी मोरनी वाला मेरा एक डांस वीडियो वायरल हुआ था।
कोई एक बरेली के सर हैं जिन्होंने कांवड़ियों पर कविता लिखी थी उसके ऊपर बवाल चल रहा है और लोग मुझे कह रहे हैं कि वो कविता आपने लिखी थी। वह कविता मैंने नहीं लिखी थी।
https://www.instagram.com/reel/DMM1GgIBtqZ/?utm_source=ig_web_copy_link
अकाउंट पर शेयर किए गए एक और वीडियो में गौरव दैनिक भास्कर के रिपोर्टर से बात करते हुए बताते हैं, “वह वीडियो 26 जनवरी का है। मेरे स्कूल शिक्षक ने बुलाया था तो मैं चला गया था। वहां मैंने डांस किया तो उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर डाल दिया जो वायरल हो गया। बरेली वाले शिक्षक से मेरा कोई लेना-देना नहीं है लोगों ने मेरी डांस की वीडियो बरेली वाले मास्टर जी को जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जो गलत है।
https://www.instagram.com/reel/DMMz5vbBh79/?utm_source=ig_web_copy_link
जांच में हमने वायरल वीडियो में डांस कर रहे शख्स और बरेली के शिक्षक रजनीश गंगवार के चेहरों को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि दोनों अलग-अलग शख्स हैं।
कांवड़ यात्रा पर कविता पढ़कर विवादों में आए टीचर-
बीते दिनों बरेली में एक इंटरमीडिएट टीचर के खिलाफ कांवड़ यात्रा पर विवादित गीत गाने के लिए FIR दर्ज हुई है। 15 जुलाई, मंगलवार को बरेली पुलिस ने इसकी जानकारी दी। मामला एमजीएम इंटर कॉलेज से जुड़ा है और शिक्षक ने सुबह असेंबली के दौरान कविता पाठ की थी जिसे लेकर विवाद हुआ है। बाद में कांवड़ यात्रा पर कविता पढ़कर विवादों में आए टीचर रजनीश गंगवार ने माफी मांग ली है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , यह वीडियो बुलंदशहर के रहने वाले गौरव कुमार नाम के एक शख्स का है। गौरव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दावे का खंडन करते हुए कहा कि वायरल वीडियो का बरेली के कांवड़ यात्रा पर कविता पढ़कर विवादों में आए टीचर रजनीश गंगवार से कोई संबंध नहीं है।

Title:कांवड़ यात्रा पर कविता पढ़कर विवादों में आए टीचर का नहीं है ये डांस वीडियो, दावा फर्जी..
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
