यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

Misleading Social

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की छात्रा को एक युवक को पीटते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह मनचला अलीम शेख नाम का एक मुस्लिम युवक है, जो हिन्दू छात्रा के साथ आते- जाते छेड़खानी करता था। एक दिन लड़की के सब्र का बांध टूटने पर उस लड़के की लड़की ने बीच सड़क कुटाई कर दी।  

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- उन्नाव का अलीम शेक पिछले 10 दिनों से एक लड़की का नंबर मांग रहा था।खुश होकर लड़की ने आज बीच सड़क पर 10 आंखों का नंबर गाल पे उतार दिया …बहुत ही सराहनीय कार्य ।।

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो  के तस्वीरो का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें आजतक की वेबसाइट पर मिली। 21 जुलाई 2025 को प्रकाशित इस खबर के अनुसार उन्नाव के गंगाघाट में एक छात्रा ने रोजाना छेड़खानी से तंग आकर बीच सड़क पर मनचले युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी,घटना का वीडियो वायरल हुआ है। आरोपी की पहचान 20 वर्षीय आकाश के रूप में हुई, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें  ‘यूपी तक’ के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, ये घटना उन्नाव की बताई गई है। ये मनचला अक्सर  इस लड़की को स्कूल से आते-जाते छेड़ता था, इससे छात्रा काफी परेशान रहती थी, लेकिन फिर एक दिन जैसे ही इस शख्स ने छेड़खानी की कोशिश की, तो मनचले को पकड़ कर सरेराह पीटा। 

छात्रा का कहना था कि आरोपी युवक हर रोज स्कूल आते-जाते समय उससे रास्ते में छेड़खानी किया करता था मना करने के बावजूद  युवक उसका रोज पीछा करता था, युवक जब नहीं माना तो छात्रा ने बीच सड़क में युवक की जमकर पिटाई कर दी, 15 से 20 मिनट तक छात्रा युवक की पिटाई करती रही। 

 आरोपी युवक की पहचान 20 वर्षीय आकाश  के रूप में हुई है, बताया जा रहा है आरोपी मनचला युवक  ई रिक्शा चालक है।

पड़ताल में आगे  हमें इस मामले से जुड़ी ‘उन्नाव पुलिस’ की तरफ से जारी की गई अपडेट भी मिली। पोस्ट के अनुसार, “उपरोक्त वीडियो से संबन्धित आरोपी आकाश पुत्र चंद्रशेखर उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ब्रम्हनगर पोनी रोड थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।

स्पष्टीकरण के लिए हमने गंगाघाट कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा से संपर्क किया और उन्होंने हमें स्पष्ट  किया कि  इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। मनचले का नाम आकाश वर्मा है और छात्रा भी हिन्दू है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि ,  उन्नाव जिले में छेड़खानी की घटना में सांप्रदायिक एंगल नहीं है। इस मामले में आरोपी और पीड़ित एक ही समुदाय के हैं।

Avatar

Title:यूपी के उन्नाव में छेड़खानी के आरोपी की पिटाई मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल, दावा फर्जी…

Fact Check By: Sarita Samal 

Result: Misleading

Leave a Reply