
सोशल मीडिया पर भगवान श्रीकृष्ण का भजन ‘हरि सुंदर नंद मुकुंद’ गाते हुए एक महिला का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि श्रीकृष्ण भजन गा रही यह महिला मोहम्मद रफी की पोती कुमारी परवेज मुस्तफा हैं।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- इस गाने की खास बात यह है की इसमें कृष्ण के 100 नामो के अलावा एक भी दूसरा शब्द नहीं हे ! और गायिका है महान गायक मोहम्मद रफी की पोती कुमारी परवेज मुस्तफा !*
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया परिणाम में वायरल वीडियो हमें 14 अगस्त 2013 को गीतांजलि राय द्वारा अपलोड किया हुआ मिला | वीडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “हरी सुन्दर नंद मुकुंदा, गीतांजलि राय” | इस वीडियो के विवरण में लिखा गया है कि “चिन्मय मिशन के कार्यक्रम में गाते हुए आर्ट ऑफ़ लिविंग की गीतांजलि राय”।
पड़ताल में गूगल पर गीतांजलि राय के बारे में सर्च करने पर हमें उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स मिलें। सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उनके बारे में यही बताया गया है कि वो भजन गायिका हैं।
वेबसाइट के अनुसार वह एक शिक्षक, एक ग़ज़ल गायिका, एक भक्तिगीत गायिका, एक प्रेरक वक्ता और एक लाइफ कोच है | गीतांजलि राय ‘Dynamism for Self & Nation’ अर्थात ‘डीएसएन’ के वरिष्ठ शिक्षक के रूप में आर्ट ऑफ़ लिविंग से भी जुड़ी रही हैं |
गूगल सर्च करने पर हमें पता चला कि मोहम्मद रफ़ी की तीन बेटियां हैं, जिनका नाम नसरीन रफ़ी, परवीन रफ़ी और यास्मिन रफ़ी है |
हमने गीतांजलि के ऑफिस में संपर्क किया जहां उनकी टीम ने वायरल दावे को गलत बताया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वीडियो में दिख रही महिला का नाम मुस्तफा परवेज नहीं है और वे मोहम्मद रफी की पोती नहीं हैं। उनका नाम गीतांजलि राय है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, वीडियो में दिखाई दे रही गायिका मोहम्मद रफ़ी की बेटी नही है, बल्कि उनका नाम गीतांजलि राय है, जो पुणे से है और एक भक्तिगीत गायिका है | मोहम्मद रफ़ी की किसी भी बेटी का नाम मुस्तफा परवेज़ नही है |

Title:वीडियो में दिख रही महिला का मोहम्मद रफी की पोती नहीं है, दावा फर्जी…
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
