एक परिवार के नदी में बह जाने वीडियो पाकिस्तान का है पंजाब का नहीं , भ्रामक है वायरल दावा।

पंजाब इस वक़्त आपदा की मार झेल रहा है। भारी बारिश के चलते सभी 23 जिलों को बाढ़ग्रस्त घोषित किया गया है। जहां बाढ़ के कारण फसलें बर्बाद हो गई हैं तो वहीं आपदा में 3 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 43 लोगों की जान जा चुकी है। इसी से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक नदी के बीच बाढ़ आ जाती है, जिसमें एक परिवार फंसा हुआ है और एक- एक कर के सदस्य उसमें बह जाते हैं। यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह पंजाब में अभी आई बाढ़ के दौरान का वीडियो है। वहीं यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है…
7 घंटे तक ये लोग खड़े रहे कोई भी पुलिस नहीं आई पूरा परिवार खत्म
अनुसंधान से पता चलता है कि….
हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया। परिणाम में हमें इस घटना से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि यह वीडियो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का है। 27 जून 2025 को छपी जिओ टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, 27 जून 2025 की सुबह स्वात नदी में अचानक पानी बढ़ने से 17 लोगों के बह जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी। इसमें वायरल वीडियो की एक स्क्रीनशॉट को छपा हुआ देख सकते है।
इसके साथ ही 28 जून 2025 को छपी डॉन की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि इस घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे, जिसमें पीड़ित लोग नदी में फंसे हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना उस वक़्त की है जब खैबर पख्तूनख्वा के स्वात घाटी क्षेत्र में बहने वाली स्वात नदी के किनारे पिकनिक मना रहे एक परिवार नदी के किनारे नाश्ता कर रहे थे और बच्चे फोटो लेने के लिए नदी के पास गए थे। तभी अचानक नदी के पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया और सभी लोग बह गए।

वहीं द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दो पीड़ित परिवार सियालकोट और मर्दन से इस जगह आए थे, लेकिन नदी का पानी तेजी से बढ़ा जिसने कुछ ही देर में पर्यटकों को घेर लिया और उन्हें भागने का भी समय नहीं मिला।
पड़ताल किए जाने पर हमें सोशल मीडिया यूज़र द्वारा यह वीडियो शेयर किया हुआ मिला, जिसमें इसे पाकिस्तान के स्वात का वीडियो बताया गया है।
हमें न्यूज़ अलर्ट नाम के एक यूट्यूब चैनल पर वीडियो रिपोर्ट मिली। इसमें रिपोर्टर को पीड़ित परिवार के सदस्यों से बात करते हुए देखा जा सकता है।
साथ ही घटना से सम्बंधित रिपोर्ट को यहां, यहां और यहां पर भी देख सकते हैं जो बताते हैं कि वीडियो ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा का है, जहां पर पिकनिक मनाने गया एक परिवार स्वात नदी के उफनते पानी में बह गया।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह वीडियो पाकिस्तान के ख़ैबर-पख़्तूनख़्वा का है, जहां पर पिकनिक मनाने गया एक परिवार स्वात नदी के उफनते पानी में बह गया था। उसी वीडियो को भारत के बाढ़ग्रस्त पंजाब से जोड़ कर भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है।
Title:पाकिस्तान में एक परिवार का नदी में बहने की घटना का वीडियो पंजाब में अभी आई बाढ़ के नाम पर वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False


