वायरल वीडियो का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से कोई लेना- देना नहीं है। पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर फरवा वहीद के पुराने और गाजा मामले से जुड़े वीडियो को हाल का बता कर शेयर किया जा रहा है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान को किसी भी सूरत-ए- हाल में बख़्शने के मूड में नहीं है। इसकी बानगी ऐसे दिखाई देती है कि, ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई की बौखलाहट में पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और जैसलमेर में ड्रोन, मिसाइलों और युद्धक विमानों से हमला किया, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 और आकाश ने पलक झपकते ही नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के चीन निर्मित दो जेएफ-17, अमेरिका निर्मित एफ-16 विमानों और अवाक्स को उनकी ही सीमा में मार गिराया गया। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलाबारी तेज कर दी। जिसका जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, सियालकोट, बहावलपुर जैसे महत्वपूर्ण नौ शहरों में मिसाइलों और ड्रोन की जमकर बौछार कर दी। भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की संयुक्त ताकत ने इस वक़्त पाकिस्तान को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया है। इसी संदर्भ से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी महिला न्यूज़ एंकर को भावुक हो कर रोते हुए दिखाया जा रहा है। वायरल वीडियो एक टीवी न्यूज़ चैनल का है, जिसके हवाले से यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई से महिला एंकर दुखी हो कर इमोशनल हो गई। पोस्ट को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है…
भारत का वार, पाक में मातम! रो पड़ी एंकर… कांपा स्टूडियो! #operationsindoor #jammukashmir #pakistan #indianarmy #jknews #airstrike #jammukashmirnews #biharnews #biharhindinews #bihar #jantatvbihar अब भारत के हमले पर रोते पाकिस्तानी मीडिया एंकर ! जब एक चुटकी ‘सिंदूर’की कीमत बता रही है भारतीय सेना।
Archive Link
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें farwawaheedofficial के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट (आर्काइव) पर वायरल वीडियो का ब्रीफ वर्जन पोस्ट किया हुआ मिला। इस वीडियो को 7 नवंबर 2023 को शेयर किया गया था। फ़रवा वहीद पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल एक्सप्रेस न्यूज़ की एंकर है। उन्होंने यह वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा था, “मैं अपने आंसुओं और भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकी .. मुझे पता है कि हम फिलिस्तीन (गाज़ा) के लोगों के लिए कुछ नहीं कर सकते। हजारों लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, कई लोग जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और इससे बहुत दुख होता है .. यह क्रूरता जल्द खत्म हो ..” यानी स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो हालिया नहीं है।
https://www.instagram.com/reel/CzUREOdsY40/?utm_source=ig_web_copy_link
सर्च के दौरान हमें इसी कैप्शन के साथ फरवा वहीद के फेसबुक पेज पर यही वीडियो 7 नवंबर 2023 को शेयर किया हुआ मिला। यहां वीडियो के साथ लिखे कैप्शन से पता चलता है कि वो उस दौरान गाजा पर हुए हमले को लेकर शोक जता रही थीं।
https://www.facebook.com/share/r/1BvK3WYcWh
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, पाकिस्तानी न्यूज़ एंकर के रोने का वीडियो असल में साल 2023 का है, जब वो उस दौरान गाजा पर हुए हमले को लेकर शोक जता रही थी। उसी वीडियो को भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे हालिया विवाद से जोड़ कर शेयर किया जा रहा है।

Title:पाकिस्तानी एंकर का भावुक हो कर रोने वाला वीडियो, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद का नहीं, पुराना वीडियो हालिया संदर्भ से जोड़ कर वायरल….
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
