वायरल वीडियो चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का नहीं, बल्कि 2022 में कर्नाटक में आए तूफान का है।

False Social

गुजरात के तट से तूफान बिपरजॉय के टकराने के बाद गाँधीनगर में तूफान से 22 लोग घायल हो गए हैं। इसके अलावा दो लोगों की मौत हुई है। वहीं इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर तूफान को लेकर कई वीडियो शेयर किया जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक सड़क पर एक रेस्टोरेंट की कुर्सियाँ तूफान में उड़ रहे हैं। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह भयंकर दृश्य तूफान बिपरजोय का है।

वायरल वीडियो के साथ लिखा गया है- बिपरजोय की एक शुरूवाती झलक, सयोंग से लाइव वीडियो लिया।

फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में वायरल वीडियो के तस्वीरों का सबसे पहले  रिवर्स इमेज सर्च करने पर वीडियो हमें हुबली टाइम्स के पेज पर मिला। खबर के मुताबिक वीडियो 2 मई 2022 का है।  2 मई 2022 को कर्नाटक में भारी बारिश हुई थी।  इस तेज तूफान की वजह से हुबली एयरपोर्ट के पास स्थित एक कैंटीन का सबकुछ उड़ गया। इस खबर में तूफान की और भी तस्वीरें हैं। 

लॉजिकल इंडिया ने भी इस खबर को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल वीडियो कर्नाटक के हुबली एयरपोर्ट के पास स्थित एक कैंटीन का है। इस खबर को आप टाइम्स न्यूज, न्यूज 18 के पेज पर भी देख सकते हैं।

खबर से मिली जानकारी की मदद से हमने एयरपोर्ट, हुबली, कैंटीन जैसे गूगल मैप्स पर की-वर्ड्स सर्च किया ताकि ये पता लगाया जा सके कि वायरल वीडियो किस दुकान का है। मैप पर हुबली एयरपोर्ट के कुछ रेस्टोरेंट और कैंटीन मिले।

पड़ताल में आगे  हमने मैप पर मिले नंबर पर संपर्क करना शुरू किया। हमने देसी दरबार रेस्टोरेंट से संपर्क किया जो एयरपोर्ट के पास ही दिख रहा है। रेस्टोरेंट के स्टाफ़ तुषार दीजय ने हमें स्पष्ट किया कि ये नज़ारा एयरपोर्ट की मिनी कैंटीन का है। उन्होंने कहा कि यह घटना पिछले सप्ताह हुई झड़प की है।

उन्होंने एयरपोर्ट मिनी कैंटीन के मैनेजर से हमारी बात कराई। हमने उन्हें एक वायरल वीडियो भेजा। जिसके बाद उन्होंने हमें स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो उनकी कैंटीन का है।

हमने वायरल वीडियो और हमें मिली जानकारी का विश्लेषण किया। निम्न में विश्लेषण देखें। 

गुजरात के तट से टकराया तूफान बिपरजॉय, 22 घायल, दो की मौत…

अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर दिखने लगा है। बिपरजॉय तूफान के जखौ तट से टकराने के बाद गुजरात में भारी नुकसान हुआ। इस तूफान का असर कच्छ-सौराष्ट्र समेत 8 जिलों में हुआ। यह अपने पीछे भारी तबाही छोड़ गया। तूफान के कारण भावनगर में 2 लोगों की मौत हुई और 22 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल पोस्ट के साथ किया गया दावा गलत है। वायरल वीडियो चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का नहीं, बल्कि 2022 में कर्नाटक में आए तूफान का है। वीडियो में दिख रही जगह हुबली एयरपोर्ट पर स्थित एक कैंटीन का है।

Avatar

Title: वायरल वीडियो चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का नहीं, बल्कि 2022 में कर्नाटक में आए तूफान का है।

Written By: Sarita Samal 

Result: False