पानी के भयंकर सैलाब को दिखाता पाकिस्तान के स्वात का वीडियो पंजाब के गुरदासपुर में आई बाढ़ के दावे से वायरल…

Misleading Natural Disaster

यह वीडियो पंजाब के गुरदासपुर जिले का नहीं बल्कि पिछले महीने अगस्त में पाकिस्तान के स्‍वात में आई भयानक बाढ़ का है।

इस वक़्त देश के कई हिस्से भारी बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में है। बात पंजाब की करें तो वहां के हालात बेहद खराब हैं।राज्य के सभी 23 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित किया गया है। पंजाब के कई हिस्से भारी बारिश के चलते बाढ़ में डूबे हुए हैं। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी से जोड़ते हुए इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पानी का भयंकर सैलाब दिखाई दे रहा है। इसमें एक शख्स भी है जो पानी के बीच में चलते हुए दिखाई देता है और सब कुछ तेज़ बहाव में बहता है। दावा किया जा रहा है कि बाढ़ को दर्शाता यह वीडियो पंजाब के गुरदासपुर जिले का है। यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है…

दोस्तों, हमारे इलाक़े में लगातार बारिश हो रही है और कई जगहों पर पानी भरने का ख़तरा बना हुआ है। पंजाब और दीगर इलाक़ों में तो बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो चुकी है। आप सबसे अपील है कि:अपने घरों के अंदर सुरक्षित रहें। ज़रूरी कामों के अलावा बाहर निकलने से परहेज़ करें। अपनेअपने इलाक़े की ताज़ा जानकारी एकदूसरे तक पहुँचाते रहें ताकि मदद समय पर मिल सके। इंशाअल्लाह, सब्र और एहतियात से हम इस मुश्किल वक़्त को पार कर लेंगे।

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो कीफ्रेम लेकर उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। परिणाम में हमें यहीं वीडियो डिजिटल राइविंड नाम के एक फेसबुक पेज पर मिला। 15 अगस्त 2025 को अपलोड इस वीडियो में हमें Mingora Sharif Abad Makan Bagh Road लिखा हुआ नजर आया।

इस जगह के बारे में जब हमने गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि यह पाकिस्तान के स्वात इलाके में स्थित है।

इसके बाद हमारे द्वारा वीडियो के बारे में और ढूंढने पर हमें स्वात न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से मिलता -जुलता एक वीडियो मिला। जिसे 16 अगस्त 2025 को अपलोड किया गया है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, बाढ़ का यह वीडियो स्वात घाटी का है।

हमने वायरल वीडियो से जुड़े पोस्ट को यहां, यहां और यहां पर भी देखा। इन सभी से स्पष्ट होता है कि वीडियो पाकिस्तान के स्वात इलाके में आई बाढ़ का है।

निष्कर्ष 

इस प्रकार से हमें मिले साक्ष्यों द्वारा यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। असल में वीडियो पंजाब के गुरदासपुर में आई बाढ़ का नहीं बल्कि इसी साल अगस्त के महीने में पाकिस्तान के स्वात इलाके में आई बाढ़ है। इसलिए वायरल दावा भ्रामक साबित होता है। 

Avatar

Title:पानी के भयंकर सैलाब को दिखाता पाकिस्तान के स्वात का वीडियो पंजाब के गुरदासपुर में आई बाढ़ के दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Misleading