मैनचेस्टर में फिलिस्तीन समर्थक रैली का एक पुराना वीडियो सिडनी आतंकवादी हमले के समर्थन में आयोजित रैली के झूठे दावे से साझा किया जा रहा है।

14 दिसंबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के मशहूर बोंडी बीच पर हुए एक आतंकी हमले से जोड़ते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग फिलीस्तीन का झंडा लेकर नारेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो किसी रेलवे स्टेशन या मेट्रो स्टेशन का लग रहा है। यूज़र इसे साझा करते हुए यह दावा कर रहे हैं कि सिडनी में हुई आतंकी गोलीबारी की घटना पर फिलिस्तीनी समर्थकों ने मैनचेस्टर में जश्न मनाया। वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है…
सिडनी में हुए आतंकी हमले के बाद मैनचेस्टर में फिलिस्तीन समर्थक जश्न मनाते हुए यह कौम राक्षस से भी ज्यादा खतरनाक है ..?विश्व शांति के लिए इस क़ौम का क्या किया जाए
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो से कीफ्रेम लेकर उसे रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें वही वीडियो मिला जिसे 9 जून 2025 को एक एक्स थ्रेड में पोस्ट किया गया था। यहां बताया गया था कि यह घटना सिडनी हमले से कई महीने पहले मैनचेस्टर में हुई थी।
इसके बाद हमें उसी अकाउंट पर उसी घटना से संबंधित कई वीडियो भी मिले, जिससे यह पुष्टि हुई कि वायरल फुटेज का सिडनी घटना से कोई संबंध नहीं है।
और सर्च किये जाने पर हमें मिडिल ईस्ट मॉनिटर द्वारा 10 जून 2025 को फेसबुक पर पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला, जो वायरल वीडियो से काफी मिलता है। इसमें कई लोगों को फिलिस्तीनी झंडे पकड़े हुए नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट में लिखे कैप्शन के अनुसार, यह फुटेज ब्रिटेन के मैनचेस्टर स्थित पिकाडिली रेलवे स्टेशन का है।
आगे पड़ताल में वायरल वीडियो से मिलते हुआ एक वीडियो हमें यूट्यूब पर भी शेयर किया हुआ मिला। पता चलता है कि यह प्रदर्शन Piccadilly Gardens में हुआ था। इस वीडियो में आंदोलनकारियों के हाथ में बैनर और झंडे को देखने से पता चलता है कि वह इजरायल के विरोध में और फिलिस्तीन के समर्थन में यह प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं वीडियो के विवरण के अनुसार यह प्रदर्शन Piccadilly Gardens में हुआ था, जिसे 7 जून 2025 को लाइव रिकॉर्ड किया गया था।
इसलिए हम कह सकते हैं कि फिलिस्तीन के लोगों के समर्थन में जून में हुई एक रैली के वीडियो को ऑस्ट्रेलिया में हुए हालिया आतंकी हमले के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, मैनचेस्टर में फिलिस्तीन समर्थक रैली के एक पुराने वीडियो को सिडनी में हालिया आतंकवादी हमले के समर्थन में आयोजित रैली का बता कर भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है।
Title:फिलिस्तीन समर्थकों के सिडनी में हुई आतंकी घटना का जश्न मनाने के दावे से पुराना वीडियो वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False


