
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से लगातार उकसावे वाली कार्रवाई की जा रही है। वह लगातार सीमा से लगे इलाकों में भारी फायरिंग, ड्रोन और मिसाइलों से हमले कर रहा है, जिसे भारतीय सेना नाकाम कर रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिय पर रात में सड़क पर लगी भीषण आग का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो यह दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा किए गए हमले का है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- रावलपिंडी इंडियन आर्मी ने धुआ धुआ कर दिया
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया।परिणाम में वायरल वीडियो हमें @UsmanBhaiOfficial555 नाम के यूट्यब चैनल पर मिला। यहां पर वीडियो 7 दिसंबर 2023 को अपलोड किया गया है। साफ है कि वायरल वीडियो हाल ही में चल रहे भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से कोई संबंध नहीं है।
जानकारी के अनुसार यह नूर खान एयरबेस के पास एक टैंकर टक्कर में हुए हादसे का है।
इसके अलावा वायरल वीडियो हमें Cars’ Enthusiasts-Pakistan नाम के फेसबुक पेज पर मिला। यहां पर भी वीडियो 7 दिसंबर 2023 को अपलोड़ किया गया है। साथ ही जानकारी दिया गया है- नूर खान एयरबेस – ओल्ड एयरपोर्ट के सामने टैंकरों की टक्कर हो गई। हर जगह आग लगी हुई है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , वायरल वीडियो 7 दिसंबर 2023 का है। ये नूर खान एयरबेस के पास एक टैंकर टक्कर में हुए हादसे का है। वीडियो का भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से कोई संबंध नहीं है।

Title:रावलपिंडी पर हुए हमले के दावे से वायरल हो रहा वीडियो पुराना है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
