बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने का एमपी का वीडियो, बिहार में हालिया कार्रवाई का बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जेसीबी मशीन से बिल्डिंग को तोड़ते हुए दिखाया गया है। इस दौरान वहां कुछ पुलिसकर्मी और कई लोग भी दिखाई देते हैं। इसे शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि, बिहार में नई सरकार बनने के बाद अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। वीडियो में एक टेक्स्ट है, जिसमें लिखा है “होटल मालिक ने किया अतिक्रमण प्रशासन का चला बुलडोजर”।
वहीं यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है…
बुलडोजर बाबा का असर बिहार में शुरू अतिक्रमण किसी का भी हो, तोड़ ही दिया जाएगा फिर चाहे वो किसी गरीब की झुग्गी टिन टपरी हो या कोई रिलायंस का शॉपिंग मॉल…..।बिहारी भाइयों अगर आपको ट्रैफिक मुक्त चौड़ी सड़के चाहिए, जल निकासी के लिए अंडर ग्राउंड सीवर लाइन चाहिए, स्ट्रीट लाइट चाहिए, चौराहे पर circle way चाहिए तो सरकार का सहयोग करना ही होगा…बाकी 25 सीट लेकर आने वाली राजद नेताओं और रंगदार बालूमाफिया आपको 10000 rs जैसा कटाक्ष करते हैं तो इनपर ध्यान मत दीजिए…5 साल तक इनको यही सब करना हैं
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वायरल वीडियो से जुड़ी की-फ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यही फुटेज IBC24 के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां पर इसे 5 अक्टूबर 2025 को अपलोड किया गया था।इसके अनुसार, छतरपुर के पन्ना नाके से सटई रोड के बीच से अतिक्रमण हटाया गया था। होटल लेंड मार्ग के बाहर विरोध के बाद पार्किग के अतिक्रमण को हटाया गया था।
आगे हमें V News के यूट्यूब चैनल पर भी वायरल वीडियो से मिलते हुए विजुअल मिले, जिसे 5 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित किया गया था। यहां भी इस कार्रवाई को छतरपुर का ही बताया गया है।
5 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर रिपोर्ट के मुताबिक, छतरपुर नगरपालिका ने शहर के सटई रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई थी। इस दौरान छोटे दुकानदारों और ठेला संचालकों की दुकानें हटाई गईं थी, जिसके बाद छोटे दुकानदारों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इसके बाद प्रशासन ने होटल लैंडमार्क और ट्रेड्स मॉल के बाहर बनी अस्थाई पार्किंग को भी जेसीबी से हटवा दिया था।
अंत में हमने वायरल वीडियो में दिख रहे जगह को और स्पष्ट करने के लिए गूगल मैप पर छतरपुर की सटई रोड के बारे में सर्च किया। परिणाम में हमें मॉल की हूबहू वहीं तस्वीर मिली।

इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो में दिख रही घटना का संबंध बिहार से नहीं है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के छतरपुर का है। और घटना भी 5 अक्टूबर 2025 की है, जब छतरपुर नगरपालिका ने सटई रोड पर अतिक्रमण हटाने के दौरान छोटे दुकानदारों और ठेले संचालकों की दुकानें हटाई थीं। उसी घटना के वीडियो को बिहार में हाल में हुए बुलडोज़र की कार्यवाही का बता कर भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है।
Title:मध्यप्रदेश के छतरपुर में नगरपालिक द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का वीडियो, बिहार का बता कर भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False


