राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थें जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव। एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल… 

False Political

जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की वायरल तस्वीर एडिटेड है। उनका राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने का दावा फर्जी है। 

अभी हाल ही में 25 नवंबर 2025 को राम मंदिर का ध्वजारोहण समारोह आयोजित हुआ था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई लोग मौजूद थें। इसी संदर्भ में राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें वे राम मंदिर के सामने बैठकर पोज दे रहे हैं। यूज़र ने इस तस्वीर को साझा करते हुए दावा किया है कि,राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में तेज प्रताप यादव भी पहुंचे थें।यूज़र ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है…

इसको कहते है जले पर नमक छिड़कना बिहार में तेजस्वी की लुटिया डुबोने के बाद तेजू भैया श्री राम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम में पहुंच गए है आने वाले समय मे बिहार भाजपा में भी दिखाई दे सकते है !बोलो जय श्री राम

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में तेज प्रताप यादव के राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के बारे में गूगल पर सम्बंधित कीवर्ड सर्च किया। हमें इससे जुड़ी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली जो वायरल दावे को स्पष्ट कर सके। 

फिर हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज की मदद से खोजना शुरू किया। परिणाम में हमें 24 नवंबर 2025 को प्रकाशित ‘लाइव हिंदुस्तान’ की एक रिपोर्ट में तेज प्रताप यादव की असली तस्वीर मिली। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि उनके पीछे उनके समर्थक खड़े हैं,राम मंदिर नहीं। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश के नीतीश सरकार में मंत्री बनने पर तंज कसा था।

फिर हमें तेज प्रताप यादव के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर यही तस्वीर मिली, जिसे 19 सितंबर 2025 को पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट के कैप्शन में तेज प्रताप यादव ने लिखा है,”आज जन संवाद यात्रा की अगली कड़ी में बख्तियारपुर विधानसभा की धरती पर जन सभा में आए हुए हजारों की संख्या में जनता जनार्दन को संबोधित किया। बिहार आज भ्रष्टाचार, अपराध और गरीबी से जूझ रहा है, लेकिन भाजपा नीतीश सरकार द्वारा कोई काम नहीं किया जा रहा है। हम आप सभी जनता जनार्दन से कहना चाहते हैं इस चुनाव में भाजपा नीतीश की घमंडी सरकार को भगाएं और जनशक्ति के नेतृत्व में जनशक्ति जनता दल की सरकार बनाएं।“

अंत में हमने वायरल तस्वीर को और अधिक स्पष्ट करने के लिए हमें मिली मूल तस्वीर के साथ इसकी तुलना की। दिखाई देता है कि तेज प्रताप यादव के पीछे की तरफ राम मंदिर नहीं दिख रहा है बल्कि, उनके रैली में पहुंचे समर्थक दिखाई दे रहे हैं।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि, तेज प्रताप यादव की वायरल तस्वीर एडिटेड है, जिसमें पृष्ठभूमि को बदलकर उसे राम मंदिर जैसा दिखाया गया है। जबकि मूल तस्वीर उनकी एक रैली की है, जिसमें उनके पीछे समर्थक दिखाई दे रहे हैं।

Avatar

Title:राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थें जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव। एडिटेड तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False

Leave a Reply