
इन दिनों पूरे उत्तर भारत के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून की बारिश हो रही है। इसी को जोड़ते हुए कुछ शहरों से टूटी हुई सड़कों की तस्वीरें सामने आ रही हैं। वहीं वायरल एक तस्वीर में गड्ढों वाली सड़क में कुछ बच्चों और महिलाओं को देखा जा सकता है। जिसको शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बदहाल हुई सड़क की यह वायरल तस्वीर गुजरात की है , जो असल में गुजरात मॉडल की सच्चाई दिखा रही है। पोस्ट के साथ कैप्शन में यह लिखा गया है कि…
ये जो अतुलनीय विकास आप देख रहे हैं ये तथाकथित ‘गुजरात मॉडल‘ है, विकास में गढ्ढे हैं या गड्ढों में विकास है। #Panauti#INDvsSAFinal #NEETPaperLeak2024
हमने इस तस्वीर को इस समान दावे के साथ इंस्टा थ्रेड पर भी पोस्ट किया हुआ देखा।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने पोस्ट की पड़ताल के लिए सबसे पहले ये पता लगाया कि गुजरात में इस तरह से क्या वाकई में सड़कों के हालत ऐसे हैं। इसके लिए हमने रिपोर्टों को खोजना शुरू किया। परिणाम में हमें टाइम्स नाउ नवभारत के यूट्यूब चैनल पर एक न्यूज वीडियो अपलोड किया हुआ मिला। 1 जुलाई 2024 की रिपोर्ट में यह बताया गया कि गुजरात के अहमदाबाद में बारिश से सड़क धंस गई है। साथ ही कई जगह जलभराव हुआ है। पर इनमें हमें कहीं भी वायरल तस्वीर की जैसी तस्वीर नहीं दिखाई दी।
फिर हमने तस्वीर को ध्यान से देखना शुरू किया। हमने देखा कि इसमें किसी का भी चेहरा साफ़ नहीं दिख रहा है। तस्वीर में ठीक बस के बगल में एक स्कूटी दिखाई दे रही है। लेकिन उस पर कोई भी नहीं है। एक बच्चे के पैर भी गायब हैं। बस का नंबर प्लेट भी साफ नहीं दिख रहा। तस्वीर में सामने खड़े एक बच्चे के पैर को सड़क के बीच में फंसा दिखाया गया है। इससे हमें तस्वीर काफी हद तक संदिग्ध लगी।
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को AI डिटेक्टर की मदद से जांचा। जिसके परिणाम ने हमें यह बताया कि वास्तव में दिख रही तस्वीर AI द्वारा ही बनाई गई है।
इसलिए यह स्पष्ट होता है कि गुजरात में सड़क की बदहाली के दावे से वायरल तस्वीर वास्तविक नहीं बल्कि AI से बनाई गई है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि वायरल तस्वीर भ्रामक है। इसका गुजरात में सड़क की बदहाली से कोई संबंध नहीं है। वायरल तस्वीर वास्तविक नहीं बल्कि AI निर्मित है।

Title:बदहाल सड़क की वायरल हुई यह तस्वीर एआई निर्मित है असली नहीं…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
