
हाल ही में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किया जा रहा है। इसी बीच एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि अभी चल रहे किसानों के आंदोलन के दौरान खालिस्तान समर्थक किसानों ने एक मंदिर पर हमला कर दिया।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- खालिस्तानी किसान आतंकियों ने मंदिर पर किया हमला। ये कैसे किसान है…
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने सबसे पहले वाय़रल वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट्स लिए। मिली तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च करने पर वायरल वीडियो हमें सबसे पहले एक फेसबुक पेज पर मिला। जानकारी के अनुसार ये वीडियो दो साल पहले यानी 30 अप्रैल 2022 को अपलोड किया गया था। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो का हाल से कोई लेना-देना नहीं है।
फेसबुक पोस्ट में दिए गए कैप्शन के अनुसार ये वीडियो पटियाला के काली मंदिर का है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने आगे की जांच की परिणाम में हमें रिपब्लिक वर्ल्ड की 30 अप्रैल 2022 की एक रिपोर्ट मिली। यूट्यूब वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “पटियाला, खालिस्तानी समर्थक-शिवसेना झड़प के दौरान मंदिर पर हमले का नया वीडियो सामने आया”। इस वीडियो में वायरल वीडियो के फुटेज को देखा जा सकता है।
निम्न में देखें।
इस खबर को अन्य मीडिया चैनल ने भी कवर किया है। जिसके अनुसार 29 अप्रैल 2022 को पटियाला में शिव सेना समर्थकों ने खालिस्तान विरोधी रैली निकाली थी। इस रैली के दौरान पटियाला के मंजीत नगर में स्थित काली मंदिर के पास उनकी खालिस्तान समर्थकों से भिड़ंत हो गई थी। तब दोनों तरफ से तलवारें लहराई गईं थीं और पथराव भी हुआ था।
काली माता मंदिर के पास दोनों गुट आमने-सामने आ गए, जिससे उनके बीच हिंसक झड़प हो गई। बतौर रिपोर्ट्स, घटना में पथराव भी हुआ और चार लोग घायल हो गए थे। इस खबर को यहां, यहां और यहां पर देख सकते हैं।
इसके अलावा एएनआई’ और मिरर नाउ ने 29 अप्रैल को इस घटना का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा काली मंदिर नजर आ रहा है।
निष्कर्ष-
तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, 29 अप्रैल 2022 को पंजाब के पटियाला में शिवसेना और सिख समूह के सदस्यों के बीच हुए झड़प के वीडियो को मौजूदा किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।

Title:दो साल पहले पटियाला में हुई हिंसक घटना के वीडियो को हाल के किसान आंदोलन से जोड़कर वायरल….
Written By: Saritadevi SamalResult: False
