भारी भीड़ का यह वीडियो भारत के भीम रैली का नहीं बल्की अर्जेंटीना का है। यह रैली फुटबॉल विश्व कप में अर्जेंटीना की जीत का है।

नीले रंग के झंडे लिए सड़कों पर भारी भीड़ जमा होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। यह वीडियो जय भीम रैली का बताकर शेयर किया जा रहा है । पोस्ट में लोगों से 12 फरवरी 2023 को आरक्षण के समर्थन में एक रैली में शामिल होने के लिए कहा गया है। वीडियो के साथ दावा किया गया है कि वीडियो जय भीम रैली का है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है – चलो भोपाल.,चलो भोपाल,चलो भोपाल, ओबीसी आरक्षण , OBC/SC/ST आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में डाले।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल वीडियो के शुरुआत में नीले गमछा के साथ लोगों को रैली में देखा जा सकता है। वीडियो में दिखे नंबर पर संपर्क करने पर यह स्पष्ट हुआ की वीडियो में दिख रहा कुछ ही सेकंड का क्लीप महाराष्ट्र का है।

वायरल वीडियो को गौर से देखने पर वीडियो के 0.23 सेकंड पर एक इमारत नजर आ रही है, जिसमें लिखा गया है HOSTEL SOL।

इसके बाद गूगल पर सर्च करने पर हमें HOSTEL SOL के नाम से एक फेसबुक पेज मिला। जिसके मुताबिक यह होस्टेल अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में है।

फिर हमने गूगल लोकेशन का इस्तेमाल करते हुए गूगल मैप्स पर हॉस्टल सोल के विजुअल्स को देखा ।
हमने हॉस्टल के आस-पास की इमारतों और सड़कों की तुलना वायरल वीडियो के विजुअल्स से की। जिससे यह स्पष्ट होता है कि लोकेशन वायरल वीडियो के दृश्यों से मेल खाते हैं।

पड़ताल में हमें ब्यूनस आयर्स में इस तरह का कोई रैली हुआ है या नहीं गूगल पर सर्च करने पर एक फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो से मिला जुलता एक वीडियो मिला।
खबर के मुताबिक यह रैली फुटबॉल विश्व कप में अर्जेंटीना की जीत का है।
हमने वायरल वीडियो और फेसबुक में मिले वीडियो का विश्लेषण किया। दोनो वीडियो में कुछ काले रंग की गाड़ियों को देखा जा सकता है।

आगे हमें infobae.com में प्रकाशित एक खबर मिली, जिसमें रैली की कुछ तस्वीरें मौजुद हैं। एक तस्वीर में साफ तौर पर HOSTEL SOL की इमारत को देखा जा सकता है। इससे यह साफ होता है कि वायरल वीडियो अर्जेंटीना का है, भारत का नहीं।

फुटबॉल प्रेमियों ने अर्जेंटीना की सड़कों पर यूं मनाया जश्न
अर्जेंटीना की विश्वकप फाइनल में फ्रांस पर जीत के साथ ही पूरा देश जश्न में डूब गया तथा लोगों ने सड़कों पर उतर कर जमकर खुशियां मनाई। अर्जेंटीना ने फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। यह 1986 के बाद देश का पहला और कुल तीसरा खिताब है, ऐसे में खुशियां मनाने का हक तो हर किसी को है।
निष्कर्ष-
तथ्यों की जांच के बाद हमने पाया कि वीडियो जय भीम रैली से जोड़ वायरल किया जा रहा यह भारी भीड़ का वीडियो अर्जेंटीना का है। वीडियो का भारत से कोइ संबंध नहीं है।

Title:अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर भारी भीड़ का वीडियो जय भीम रैली के नाम से वायरल किया जा रहा है।
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
