वायरल वीडियो साल 2017 के दिसंबर का है, जब उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान आजम खान योगी आदित्यनाथ के हाथ में हाथ डालकर कैमरे के सामने नजर आए थे। इसका आजम खान की रिहाई से कोई संबंध नहीं है।

अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान की 23 महीनों के बाद जेल से रिहाई हुई थी। आजम खान अपने बेटे के फ़र्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र मामले में अक्टूबर 2023 से जेल में बंद थे। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आजम खान योगी आदित्यनाथ का हाथ पकड़कर एक गलियारे में चलते हुए दिखते हैं। तभी थोड़ी देर के बाद योगी आदित्यनाथ पीछे मुड़कर चले जाते हैं। वीडियो में कई और लोग भी नज़र आते हैं। साथ ही आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान भी दिखाई दे रहे हैं। यूज़र यह वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि जेल से निकलने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे। पोस्ट शेयर करने वाले यूज़र ने यह कैप्शन लिखा है…
हिंदुओं देख रहे हो न आप योगीजी का खौफ जेल से रिहा होने के बाद आजम खान अखिलेश को छोड़कर योगी जी के आगे पीछे कर रहा हे बाबा जी के चरणों में नतमस्तक होने के इशारे दे रहा
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के बारे में पता लगाने के लिए गूगल पर सम्बंधित कीवर्ड्स सर्च किया। परिणाम में हमें NMF NEWS के यूट्यूब चैनल पर 14 दिसंबर 2017 को पोस्ट किया हुआ एक वीडियो रिपोर्ट दिखाई दिया, जिसमें वायरल वीडियो मौजूद था। इसमें बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार को एक दुर्लभ नज़ारा दिखाई दिया, जब राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा नेता आजम खान एक साथ नजर आए। दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए थे। इस मुलाकात में बातचीत के दौरान योगी और आजम ने आपस में मजाक करते हुए फोटो भी क्लीक कराया।
सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो NYOOOZ UP- Uttarakhand l उत्तर प्रदेश- उत्तराखंड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। यहां पर वीडियो को 14 दिसंबर 2017 को अपलोड किया गया था। वीडियो के नीचे लिखे डिस्क्रिप्शन के अनुसार, “उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आजम खान एक साथ दिखाई दिए। जो दो लोग अभी तक एक-दूसरे का विरोध करते थें वो दोनों दिग्गज नेता विधान सत्र से पहले एक-दूसरे का हाथ पकडकर विधानसभा में आए। सत्र शुरू होने के पहले विधानसभा का माहौल खुशनुमा दिखा।“
अब हमें इस पर मीडिया रिपोर्ट प्रकाशित की हुई मिली। इसमें जनसत्ता की बताती है कि, यह वीडियो यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान का है। उस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में सरकार का नेतृत्व करने जा रहे थे, और जैसे ही वे विधानसभा की गैलरी पहुंचे, आजम खान भी वहां मौजूद थे। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी।

हमें आजतक की वेबसाइट पर 15 दिसंबर 2017 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें हम वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य को देख सकते हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के सत्र की शुरुआत पर विधानसभा के बाहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान बात करते हुए देखे गए थे। इस दौरान मीडिया कैमरों के सामने योगी और आजम ने एक दूसरे का हाथ थामा और आपस में बात भी की। इसके बाद योगी आदित्यनाथ वापस चले गए और आजम भी विधानसभा चले गए।
हमें टाइम्स नाउ के यूट्यूब अकाउंट पर 15 दिसंबर 2017 को अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें हम वायरल वीडियो वाले दृश्य देख सकते हैं।
साथ ही न्यूज़ एजेंसी एएनआई उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के एक्स अकाउंट से 14 दिसंबर 2017 को अपलोड की गई एक तस्वीर मिली। तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आजम खान और सुरेश कुमार खन्ना शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर विधानसभा पहुंचे”।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से पता चलता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। असल में यह वीडियो करीब आठ साल पहले का है जब साल 2017 के दिसंबर में उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान आजम खान योगी आदित्यनाथ हाथ में हाथ डालकर कैमरे के सामने नजर आए थे। इसका हालिया संदर्भ से कोई संबंध नहीं है।

Title:योगी आदित्यनाथ से मिलते आजम खान का पुराना वीडियो हालिया दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Missing Context
