
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चे के पैर को बांधकर उसे छत से उल्टा लटका हुआ दिखाया गया है। साथ ही इस अवस्था में उस बच्चे की पिटाई करते हुए भी दिखाया गया है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि बच्चे की पिटाई का यह चौंका देने वाला वीडियो भारत स्थित मदरसे का है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- लेकिन एक छोटी बच्ची को इस तरह से पैर बांधकर उल्टा लटकाया जाना क्या हमारे देश में कानून का डर है या नहीं है ? और इस बच्ची को यह तालिबानी सजा क्यों दी जा रही है इसका कारण है आसमानी किताब जो इसे समझ नहीं आई । मुझे लगता है कि ऐसे स्कूलों को पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए पूरे भारत में और ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए जो इस तरह से एक छोटी बच्ची के साथ मारपीट कर रहे है ।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो से कुछ तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें पाकिस्तानी वेबसाइट जियो न्यूज में मिली। ये खबर 30 जून 2019 में प्रकाशित है।
इसके अनुसार पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक शिक्षक नूर मोहम्मद ने एक छात्र के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट किया था। जिसके आरोप में शिक्षक को गिरफ्तार किया गया था।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए आगे की जांच करने पर यहीं खबर हमें गल्फ टूडे नाम के वेबसाइट पर मिली। बताया गया है कि सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया था।
‘द एक्स्प्रेस ट्रिब्यून’ में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इस आरोपी शिक्षक का नाम नूर मुहम्मद है। इसे पाकिस्तान के पंजाब में स्थित सादिकाबाद शहर से गिरफ्तार किया गया था, जहां ये मदरसा स्थित है। मदरसे का नाम ‘तालीम उल कुरान इस्लामिक एकेडमी’ बताया गया है।
अन्य एक रिपोर्ट एआरवाई न्यूज (आर्काइव) में इस घटना को 2018 का बताया गया है, जो की सर्दियों में हुई थी। जिसके बाद मदरसा प्रबंधन और पीड़ित पक्ष के बीच समझौता हो गया था। मदरसा के प्रभारी तालीम उल कुरान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
रिपोर्ट में पुलिस ने बताया है कि ,लड़के के परिवार से किसी ने भी घटना के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। यदि बच्चे के पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाती है तो मामले पर कार्रवाई की जाएगी।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, बच्चे को उल्टा लटका कर पीटने का वायरल वीडियो भारत के मदरसे का नहीं है। यह घटना पाकिस्तान की है जो पुरानी है। इसे भारत का बताते हुए भ्रम फैलाया जा रहा है।

Title:बच्चे को उल्टा लटकाकर पीटने का वीडियो भारत का नहीं, पाकिस्तान का पुराना वीडियो है…
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
