
बिहार चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है और इसी संदर्भ में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे मंचासीन नजर आ रहे हैं और इसके बैकग्राउंड में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ की कथित नारेबाजी हो रही है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि बिहार की एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के सामने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगे।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- सम्राट-नीतीश मंच पर फिर लग गया, वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा नीतीश कुमार ने सर किया नीचे।
https://archive.org/details/20-video-facebook-1_202510
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया परिणाम में वायरल वीडियो हमें द इंडियन क्लब लाइव नाम के यू-ट्यूब चैनल पर दो हफ्ते पहले अपलोड किया हुआ मिला। इसके साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार ने बिहार के सासाराम में करीब 921 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया था। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया था।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने अलग- अलग कीवर्ड के साथ खोज शुरू की। परिणाम में हमें यहीं वीडियो UP24 News नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। यहां भी पूरे वीडियो में हमें कहीं भी ‘वोट चोरी’ से जुड़ा कोई भी नारा सुनाई नहीं दिया।

इसके अलावा हमें पंजाब केसरी की वीडियो रिपोर्ट मिली, जिसमें यह वीडियो शामिल था और यहां इस कार्यक्रम के बारे में बताया गया था। हमें इस कार्यक्रम के दौरान ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ की नारेबाजी सुनाई नहीं दी।
जनता जल यूनाइटेड (जेडी-यू) ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से सासाराम की इस रैली की तस्वीरों को शेयर किया है।

बिहार पंजाबकेसरी की रिपोर्ट के अनुसार , “सासाराम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 931 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। सीएम ने विकास कार्यों की जानकारी दी और लालू परिवार पर भी साधा निशाना।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये वीडियो एडिटेड है। ये सासाराम में 24 सितंबर को हुए एनडीए कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम से संबंधित है और वहां ऐसे कोई नारे नहीं लगे थे।

Title:नीतीश कुमार की मौजूदगी में नहीं लगा ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा, वायरल दावा फेक और वीडियो एडिटेड है….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
