रायपुर कार हादसे वाली विदेशी महिला ने पुलिसकर्मी को लात नहीं मारी, दोनों महिलाएं अलग हैं…

False Social

रायपुर में रशियन गर्ल को लेकर कार चला रहे युवक ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी। जिसके बाद बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। इसी बीच एक  वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया, जिसमें एक युवती एक महिला पुलिसकर्मी को लात मारती हुई दिख रही है। युवती के चारों ओर  कई महिला पुलिसकर्मी मौजूद हैं। वीडियो को शेयर करने वालों का दावा है कि ये वही विदेशी महिला है जिसे रायपुर कार एक्सीडेंट केस में पुलिस ने हिरासत में लिया था।  

वायरल पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा है- भारत सरकार लिखी गाड़ी में ड्राइवर की गोद में बैठकर गाड़ी चलाते समय स्कूटी सवार तीन लोगों को घायल करने वाली रशियन महिला पुलिस को लात मारी, उसके बाद महिला पुलिस कर्मियों ने सबक सिखाया।।

एक्स । आर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वीडियो को सही से देखा तो पाया कि वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी कन्नड़ बोल रहे थे। साथ ही, उनकी वर्दी पर कर्नाटक पुलिस विभाग का लोगो भी है। 

जांच में आगे वायरल वीडियो के बारे में जानने के लिए हमने अलग अलग की-वर्ड का इस्तेमाल किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर हमें  न्यूज़18 (आर्काइव) की रिपोर्ट में मिली, जिसे 12 सितंबर 2023 को शेयर किया गया था। इससे ये साफ है कि वायरल वीडियो एक साल पुराना है। रिपोर्ट में वायरल वीडियो के विजुअल्स देखे जा सकते हैं। 

ये घटना कर्नाटक के मैंगलोर में हुई थी जब 1 सितंबर 2023 को मैंगलोर में एक दवा की दुकान में एक युवती आक्रामक व्यवहार कर रही थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को शक हुआ कि महिला शायद ड्रग्स ले रही है और जिसके चलते उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। जांच के बाद पता चला कि महिला ने कोई नशीली दवा नहीं ली थी। बाद में लड़की को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।

ये खबर इंडियाटुडे, दाईजीवर्ल्ड पर भी 2023 को प्रकाशित हुई है। खबरों के अनुसार, लड़की को ड्रग्स की जांच के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया था।

अब हमें 2023 को मैंगलोर सिटी पुलिस द्वारा साझा की गई एक प्रेस रिलीज मिली। जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि लड़की ने कोई मादक पदार्थ नहीं ली थी।

प्रेस रिलीज में लिखा है- 12 सितंबर 2023 को सुबह लगभग 06.50 बजे गणेश मेडिकल, पंपवेल, मैंगलोर शहर में, एक युवती असामान्य और आक्रामक तरीके से व्यवहार कर रही थी, जब आबकारी विभाग के अधिकारियों ने उसे ड्रग्स लेने के संदेह से मेडिकल चेक-अप के लिए ले जाने की कोशिश की लेकीन वो काबु में नहीं आ रही थी। जिसके बाद सहायता के लिए मैंगलोर ईस्ट पुलिस को बुलाया गया । इस बार उसने पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के साथ आक्रामक व्यवहार किया और उसे आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा आवश्यक महिला कर्मचारियों के साथ मेडिकल जांच के लिए आबकारी विभाग के वाहन में अस्पताल ले जाया गया।

https://www.facebook.com/MangaluruCityPolice/posts/pfbid0JCGioVxEAh37vu3dEKNk1cWMT8pnBuBzEvCPJYmyruwpnbyf9rb5jbUKhd8NgPL2l?__cft__[0]=AZW3cQMkKH1qlyuuOvBaf04G2GkDTAulTvX20wCmVYOSvILhmPOOCkCt1Ej4B_vWscQpBFeh-_Zf5joBD2ctl_a_YDa_uPU4_tCav6js90yCXumIwcroPqBb3CVbIJfTh8G57ANeUPGh-FnWWlrx7PFNcJjFtlglgqiNRP7m_iKydg&__tn__=%2CO%2CP-R

इसके अलावा हमें रेंटिंग गोला का एक ट्विट मिला। जिसमें वायरल वीडियो को रीपोस्ट करके जानकारी दी गई है कि वायरल वीडियो में दिख रही लड़की वह नहीं है। पोस्ट में लिखा है- मुझे फोन करने वाले मेरे सभी शुभचिंतकों को; यह मैं नहीं हूँ! मैं सुरक्षित हूँ!

कौन है रेंटिंग गोला-

 रेंटिंग गोला एक कंटेंट क्रिएटर है। जिनका असली नाम शमिता यादव है। इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर हजारों फॉलोअर्स वाली, बीस वर्षीय शमिता यादव देश की सामाजिक-राजनीतिक स्थितियों को समझाने वाले अपने शॉर्ट वीडियो के लिए जानी जाती हैं।

रायपुर कार एक्सीडेंट वाली विदेशी महिला- 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद उसी रोड पर एक रशियन महिला को हंगामा करते हुए देखा गया। आरोप है कि युवती कार चला रहे शख्स की गोद में बैठी थी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और बड़ा हादसा हो गया। महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, महिला पुलिसकर्मी को लात मारती हुई महिला का ये वीडियो 2023 का है। इसका रायपुर कार एक्सीडेंट वाली विदेशी महिला से कोई लेना-देना नहीं है।

Avatar

Title: रायपुर कार हादसे वाली विदेशी महिला ने पुलिसकर्मी को लात नहीं मारी, दोनों महिलाएं अलग हैं…

Fact Check By:  Sarita Samal  

Result: False