नव निर्मित संसद भवन में आयोजित नहीं किया गया पहला सत्र, वायरल वीडियो संसद भवन उद्धाटन समारोह का है…

Misleading Political

नए संसद भवन में अभी तक कोई सत्र आयोजित नहीं किया गया है। नए संसद भवन में पहला सत्र मानसून सत्र का होगा। जिसके कराये जाने की प्रबल संभावना है। 

28 मई 2023 को नव निर्मित संसद भवन का उद्घाटन किया गया था । जिसको  लेकर जहां सत्ता पक्ष में ख़ुशी की लहर देखी गयी तो वहीं विपक्ष शोर शराबे का ताना बाना बुनता नज़र आया। इसी संदर्भ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें संसद भवन लोगों से भरा हुआ दिख रहा  है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो  नए संसद में आयोजित पहले  सत्र का है। और उसमें  सभी दलों के नेता मौजूद हैं। वहीं वीडियो में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य दलों के सासंदों को अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- नई संसद में पहला सत्र !! …वाह बहुत शानदार !

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो को अलग अलग की-वर्डस के माध्यम से ढूंढने की कोशिश की। परिणाम में हमें वायरल वीडियो दूरदर्शन नेशनल ने अपने यूट्यूब चैनल पर मिला। जो की 28 मई 2023 को अपलोड किया गया है। 

प्रकाशित खबर के मुताबिक ये वीडियो संसद भवन के उद्घाटन समारोह का है। दूरदर्शन नेशनल ने उद्घाटन समारोह का लाइव-स्ट्रीम किया था।

यहां पर पूरा वीडियो देखें।

नरेंद्र मोदी के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल से भी इस कार्यक्रम के वीडियो को शेयर किया गया है। और इस वीडियो क्लिप में वायरल वीडियो का विजुअल भी नजर आ रहा है।

हमने वायरल वीडियो और संसद भवन के उद्घाटन समारोह के विजुअल का विश्लेषण किया।

नए सांसद में पहला सत्र-

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वर्ष 2023 का बजट सत्र  संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होकर छह अप्रैल को खत्म हुआ था। और अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। मानसून सत्र, जुलाई में शुरू होने वाला है। बजट सत्र के बाद मानसून सत्र का आयोजन होगा, जो आम तौर पर जुलाई से अगस्त के बीच आयोजित होता है। हालांकि, अभी तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

साल में कितने सत्र आयोजित होते हैं?

संसद प्रत्येक वर्ष तीन सत्र आयोजित करती है। पहला सत्र बजट सत्र होता है, जो सबसे लंबा सत्र होता है। आमतौर पर जनवरी के अंत में शुरू होता है और अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह तक समाप्त होता है। 

दूसरा सत्र मानसून सत्र होता है। जो की तीन सप्ताह का मानसून सत्र है, जो आमतौर पर जुलाई में शुरू होता है और अगस्त में समाप्त होता है।

और तीसरा सत्र शीतकालीन सत्र होता है। जो नवंबर से दिसंबर तक तीन सप्ताह का सत्र होता है।

इससे साफ होता है कि 28 मई 2023 को नव निर्मित संसद भवन का उद्घाटन होने के बाद अभी तक कोई सत्र आयोजन नहीं किया गया है। 

20 दलों द्वारा उद्घाटन समारोह का बहिष्कार-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। कांग्रेस समेत 20 विपक्षी दलों ने इसके बहिष्कार किया है तो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के 18 दलों के अलावा पांच अन्य दल समारोह में भाग लिए।

निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि नव निर्मित संसद भवन में आयोजित पहले सत्र के दावे के साथ वायरल वीडियो भ्रामक है। वायरल हो रहा वीडियो नए संसद भवन के उद्धाटन का है, जिसे इसमें आयोजित पहले सत्र का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:नव निर्मित संसद भवन में आयोजित नहीं किया गया पहला सत्र, वायरल वीडियो संसद भवन उद्धाटन समारोह का है…

Written By: Sarita Samal 

Result: Misleading