तेज प्रताप यादव का नचनिया वाला यह बयान भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लिए था, तेजस्वी यादव के लिए नहीं।

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जबरदस्त माहौल गरमाया हुआ है। तमाम राजनैतिक पार्टियों द्वारा अभी से ही जीत का दम भरा जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक कोलाज में है, जिसमें एक तरफ रजेडी नेता तेजस्वी यादव कुछ लड़कों के साथ डांस कर रहे हैं। तो वहीं कोलाज के दूसरे वीडियो में तेज प्रताप यादव किसी पत्रकार से बात करते हुए किसी को नचनिया कहते हैं। वीडियो में वो, “वो नाचते हैं, डांस करते हैं तो उनको क्या बोलिएगा? नचनिया ही बोलिएगा न! तो नाचते रहें वो। नाचते–नाचते चुनाव जीत जाएं वो। शुभकामना है उनको।“अब यह वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि, तेज प्रताप यादव ने यह टिप्पणी अपने ही भाई तेजस्वी के लिए की है। यूज़र ने वीडियो के साथ लिखा है…
तेज प्रताप का तेजस्वी यादव पर Latest बयान, तेजस्वी यादव के नाच को लेकर तेज प्रताप का बड़ा बयान।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें हमें वायरल वीडियो में दिख रहे माइक पर ‘Prayas News’ लिखा हुआ नजर आया। इससे संकेत लेकर हमने मूल वीडियो को ढूंढा। परिणाम में हमें Prayas News के यूट्यूब चैनल पर इस इंटरव्यू का पूरा वर्जन मिला। पता चलता है कि यह वीडियो 23 जुलाई, 2025 को अपलोड किया गया था। इसके साथ लिखे कैप्शन के अनुसार वीडियो एक साक्षात्कार का हिस्सा है, जिसमें प्रशांत किशोर और भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बारे में बात की गई है। यहीं पर 9 मिनट 15 सेकंड पर प्रयास न्यूज़ के पत्रकार, तेज प्रताप से भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बारे में बात करते हैं। वो पवन सिंह के एक पोस्ट का जिक्र करते हैं, जिसे तेज प्रताप की उस टिप्पणी का जवाब माना गया जिसमें उन्होंने पवन सिंह को नचनिया कहा था। तभी 10 मिनट 9 सेकंड पर वायरल वीडियो वाला हिस्सा आता है। इसमें तेज प्रताप पवन सिंह के बारे में कहते हैं, “वो नाचते हैं, डांस करते हैं तो उसको क्या बोलिएगा?” इसके आगे वो कहते हैं, “नेता भाषण देता है तो आप लोग बोलते हैं कि नेता भाषण दे रहा है, कलाकार नाच रहा है। तो उसको क्या बोलिएगा आप, नचनिया ही बोलिएगा न। तो नाचते रहे वो। नाचते–नाचते चुनाव जीत जाएं वो। शुभकामना है उनको।“
यानी की तेज प्रताप के वीडियो से एक अंश को एडिट करते हुए इस तरह से शेयर किया गया है, जिससे लग रहा है कि उनकी यह टिप्पणी तेजस्वी के लिए ही हैं।
अब हमने तेजस्वी यादव के डांस वाले वीडियो को ढूंढना शुरू किया जो हमें उनके आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिला। वीडियो को 2 सितंबर 2025 को शेयर किया गया था। जिसके साथ कैप्शन में लिखा है, “गर्मी, बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई। रात्रि में सिंगापुर से आए भांजे ने कहा ड्राइव पर चलें। रास्ते में सड़क पर कुछ युवा साथी कलाकार मिले। वो गाना गा रहे थे, रील्स बना रहे थे। आग्रह करने लगे तो हमने भी हाथ–पैर आजमाए। हम सब सहजता, सरलता और सुगमता के साथ युवाओं की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं, सपनों और उम्मीदों संग कदमताल कर जाति–धर्म से ऊपर उठ नए बिहार के निर्माण का संकल्प लेकर सत्ता परिवर्तन करेंगे।“
ध्यान दिया जाए कि तेज प्रताप का वायरल वीडियो 23 जुलाई, 2025 का है। जबकि तेजस्वी के डांस वाले वीडियो 2 सितंबर 2025 की तारीख के हैं। इसलिए स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा असंबंधित है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि तेज प्रताप यादव के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। असल वीडियो में तेज प्रताप भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के बारे में ऐसा कह रहे थें। जिसे उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव से जोड़ा गया और उसे दुष्प्रचार की मंशा से भ्रामक दावे के साथ साझा किया गया।

Title:तेजस्वी को तेज प्रताप यादव ने नहीं बुलाया ‘नचानिया’, एडिटेड वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Misleading
