दिनदहाड़े क्रूर हमले को दिखाता ये वीडियो हमास आतंकियों द्वारा किये हाल के हमले से सम्बंधित नहीं है, ये वीडियो साल 2018 का है जब बर्मिंघम में एक शख्स पर अज्ञात हमलवारों ने हमला किया था।

इजरायल फिलिस्तीन के बीच चल रहे हाल के संघर्ष को जोड़ कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें एक शख्स अपनी बाइक पर दिखाई देता है और उसे कुछ हमलावरों द्वारा बाइक से सड़क पर नीचे गिरा कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी जाती है। यूज़र ने इस वीडियो को साझा करते हुए यह दावा किया है कि ये यूनाइटेड किंगडम का वीडियो है जहां पर हमास समर्थित आतंकी ने इस वारदात को अंजाम दिया। वीडियो को #हमास _इज़ _आईएसआईएस #हमास नरसंहार #हमास नाज़ी #हमास आतंकवाद #स्टैंड विद इजराइल टैग करते हुए साझा किया गया है।

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि “अब ब्रिटेन में # वेस्ट #हमास _इज़ _आईएसआईएस #हमास #हमास नरसंहार #हमास नाज़ी #हमास आतंकवाद #स्टैंड विद इजराइल।”

ट्विटर पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुंसधान से पता चलता है कि…

हमने वीडियो की खोज के शुरुआत के लिए तस्वीर का स्क्रीन शॉट्स लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। जहां हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स प्रकाशित मिली। इस बारे में पहली जानकारी हमें बिर्मिंघम मेल में 17 सितम्बर 2018 को प्रकाशित दिखी। जिसके अनुसार घटना बिर्मिंघम के एलम रॉक स्ट्रीट की थी जब एक ट्रैफिक वार्डन की बुरी तरह पिटाई हुई और वो बाल -बाल बच गया। इस रिपोर्ट में पीड़ित अपनी आपबीती सुना रहा था और उसके अनुसार वो अज्ञात हमलावरों का शिकार हुआ जिसके हमले से वो बच गया। पीड़ित ने ये भी बताया कि उसके पीछे मुड़ते ही हुडी पहने शख्स ने उस पर हमला कर दिया था। इसमें पीड़ित को ट्रैफिक वार्डन बताया गया है जिसकी बाइक को हमलावर लूट ले जाते हैं।

इस बारे में और जानकारी हमें इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट में भी दिखाई दी। दिनदहाड़े हुए इस हमले में ट्रैफिक वार्डन को सर पर मार कर घायल कर दिया गया था। इस हमले में शामिल आरोपियों में से एक 19 साल के डेनयाल बशीर के इकरारनामे के अनुसार 14 सितंबर को अवैध रूप से पार्क की गई कार पर टिकट लगाने की कोशिश हुई थी। जिस पर पीड़ित ट्रैफिक वार्डन चार्ली वेस्टन पर लात मारते हुए हमला किया गया था। मामले में पीड़ित के सहकर्मी ने पुलिस को सूचना दी थी जिसमें कुछ की गिरफ्तारी हुई। उनमें से एक डेनयाल बशीर था जो अपने अपराध के लिए जेल में सज़ा काट रहा था।

अपनी पड़ताल में आगे बढ़ते हुए हमने द मिरर की रिपोर्ट को भी देखा। बताया गया है कि एक चौंकाने वाले वीडियो फुटेज में एक वार्डन जो अपना काम कर रहा था उसकी मोपेड चुराने से पहले उसके सिर और पीठ पर लात मारी गई थी। नकाबपोश ठगों के एक गिरोह ने बर्बरतापूर्वक हमला किया था। जबकि हमले में शामिल पांच लोगों की पहचान वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस कर रही थी।

वहीं घटना के बारे में अन्य रिपोर्टों को यहां यहां और यहां देखा जा सकता है। इस प्रकार यह साफ़ होता है कि वायरल वीडियो के साथ भ्रामक दावा किया गया है।

निष्कर्ष-

तथ्यों के जाँच के पश्चात् हमने वायरल वीडियो गलत पाया है। वायरल वीडियो साल 2018 की घटना का एक वीडियो है जब नकाबपोश ठगों के एक गिरोह ने ट्रैफिक वार्डन पर हमला किया था। उसी वीडियो को ब्रिटेन में हाल में हमास आतंकियों द्वारा हाल की घटना के गलत दावे से फैलाया जा रहा है।

Avatar

Title: 5 साल पुरानी व असंबंधित वीडियो को हमास आतंकियों द्वारा ब्रिटेन में किये गये हमले के नाम से वायरल।

Written By: Priyanka Sinha

Result: False