राहुल गांधी ने खाटू श्याम जी की तस्वीर लेने से किया इनकार? वायरल दावा निकला भ्रामक

Political

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर फैलाया गया दावा कि राहुल गांधी ने खाटू श्याम जी की तस्वीर लेने से मना किया, संदर्भ से हटकर और भ्रामक है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखता है कि जब राहुल गांधी मंच पर मौजूद होते हैं, तभी एक व्यक्ति उन्हें खाटू श्याम जी की तस्वीर देने की कोशिश करता है। राहुल गांधी उस व्यक्ति को हाथ से पीछे हटाते हुए नज़र आते हैं। इसी दृश्य को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने तस्वीर लेने से इनकार कर दिया और धार्मिक आस्था का अपमान किया। इसके साथ यह दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक व्यक्ति द्वारा दी जा रही खाटू श्याम जी की तस्वीर लेने से इनकार कर दिया। कई यूजर्स इस वीडियो को ऐसे शेयर कर रहे हैं, जैसे राहुल गांधी ने धार्मिक भावना का अपमान किया हो।

वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है – “हिंदू विरोधी राहुल गांधी”

Facebook Post | Archive Link 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल हो रही इस क्लिप की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के कई की-फ़्रेम्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस टूल के माध्यम से सर्च किया। इस प्रक्रिया में हमें कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पूरा वीडियो मिला। यह वीडियो 27 जनवरी 2025 को लाइव प्रसारित किया गया था।

इस वीडियो को ध्यान से देखने पर, खासकर 4 मिनट 30 सेकंड से लेकर 5 मिनट 20 सेकंड के बीच की फुटेज में पूरी हकीकत सामने आती है।

असलियत यह है कि वीडियो में जब एक शख्स खाटू श्याम जी की तस्वीर लेकर राहुल गांधी की ओर बढ़ता है, तो वह सीधे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के सामने आ जाता है। इसी वजह से राहुल गांधी उस व्यक्ति को हटने का इशारा करते हैं। यही छोटा सा हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल कर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने तस्वीर लेने से इनकार कर दिया। जबकि सच्चाई यह है कि वीडियो में कुछ सेकंड बाद वही व्यक्ति फिर से लाइन में आता है और इस बार राहुल गांधी स्वयं उससे खाटू श्याम जी की तस्वीर स्वीकार करते हैं।

यह असली वीडियो मध्य प्रदेश के महू में आयोजित कांग्रेस की “जय संविधान रैली” का है, जिसमें राहुल गांधी ने भी शिरकत की थी। यह आयोजन 27 जनवरी 2025 को हुआ था।

इसके अलावा, कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध है, जिसमें साफ लिखा है कि महू में 27 जनवरी 2025 को यह रैली आयोजित की गई थी।

हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला। दरअसल, मध्य प्रदेश के महू में हुए कार्यक्रम में राहुल गांधी को तस्वीर देने के प्रयास में एक शख्स कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के सामने आ जाता है, जिस कारण राहुल गांधी उसे हटाते हैं। लेकिन असली वीडियो से स्पष्ट होता है कि कुछ ही देर बाद राहुल गांधी उसी शख्स से खाटू श्याम जी की तस्वीर स्वीकार कर लेते हैं।

निष्कर्ष-

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अधूरा और संदर्भ से हटकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो के केवल उस हिस्से को फैलाया गया, जिसमें राहुल गांधी एक शख्स को साइड करते हुए दिखाई देते हैं। जबकि असली वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कुछ ही देर बाद राहुल गांधी उसी शख्स से खाटू श्याम जी की तस्वीर स्वीकार कर लेते हैं।

Avatar

Title:राहुल गांधी ने खाटू श्याम जी की तस्वीर लेने से किया इनकार? वायरल दावा निकला भ्रामक

Fact Check By: Drabanti Ghosh 

Result: False