
राहुल गाँधी की एक बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की जा रही है,जिसके माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेन्सी के आई.एस.आई प्रमुख को दुबई में राहुल गांधी के साथ देखा जा सकता है |
इस तस्वीर के शीर्षक में लिखा गया है कि “यह है पुलवामा हमले का सच, ISI का चीफ राहुल गाँधी के साथ कुछ दिनों पहले..और एक और खुलासा.. इस बैठक में दाउद का भाई अनीस इब्राहीम भी आया था | तो अब समझमें की RDX कहा से आया |”
“एक कदम हिन्दू राष्ट्र की ओर” नामक फेसबुक ग्रुप पर इस तस्वीर को लगभग २००० लोगों द्वारा शेयर किया गया है |
अनुसंधान से पता चलता है कि..
जाँच की शुरुवात हमने इस तस्वीर का स्क्रीनग्रैब लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने से की, जिसके परिणाम में हमें ११ जनवरी २०१९ को मात्रभूमि द्वारा प्रकाशित एक खबर मिली, लेख के अनुसार यह तस्वीर जनवरी २०१९ में राहुल गांधी की यूएई यात्रा के दौरान ली गई थी | तस्वीर इस वक्त की है जब राहुल गांधी ने इस दौरे के दौरान सुबह का नाश्ता उद्योग जगत के प्रमुख एम.ए युसुफाली, सनी वर्की और डॉ. आज़ाद मूपेन के साथ किया था |
कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट के एक ट्वीट में, यह पढ़ा जा सकता है कि फोटो तब ली गई थी जब राहुल गांधी और सैम पित्रोदा श्री सनी वर्की द्वारा आयोजित नाश्ते पर उद्योगपतियों से मिले थे |
गूगल पर इन उद्योगपति के बारें में ढूँढने पर हमने यह पाया कि पोस्ट की गई तस्वीर में “आई.एस.आई चीफ” के रूप में चिह्नित व्यक्ति डॉ. आज़ाद मूपेन है | वह आईएसआई चीफ नहीं है, वह एस्टर डी.एम हेल्थकेयर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं | २०११ में उन्हें पद्म श्री पुरस्कार भी मिला है | यूएई की यात्रा के दौरान डॉ.आज़ाद मूपेन के साथ राहुल गांधी की एक और तस्वीर, यहाँ देखी जा सकती है |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आज़ाद मूपेन की तस्वीर को आप नीचे देख सकते है |
निष्कर्ष: तथ्यों के जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | राहुल गांधी के साथ फोटो में जिस शख्स को आई.एस.आई चीफ बताया गया है वो डॉ. आजाद मूपेन हैं जो की एक उद्योगपति हैं|

Title:राहुल गांधी के साथ फोटो में जिस शख्स डॉ. आजाद मूपेन हैं जो कि एस्टर डी.एम हेल्थकेयर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं|
Fact Check By: Aavya RayResult: False
