सनातन धर्म को लेकर इंडिया गठबंधन पर हमला करते पीएम मोदी का पुराना बयान हाल का बता कर वायरल…

Missing Context Political

इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने सनातन धर्म को लेकर यह बयान साल 2023 में मध्य प्रदेश के बीना में एक जनसभा के दौरान दिया था। हाल का नहीं है यह वीडियो।

इंटरनेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। वीडियो 59 सेकेंड का है, जिसमें पीएम मोदी कहते हैं कि आज इन लोगों ने खुलकर के बोलना शुरू किया है, खुलकर के हमला करना शुरू कर दिया है। कल ये लोग हम पर होने वाले हमले और बढ़ाने वाले हैं। देश के कोनेकोने में हर सनातनी को, इस देश को प्यार करने वाले को, इस देश की मिट्टी को प्यार करने वाले को, इस देश के कोटिकोटि जनों को प्यार करने वालों को, हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है। सनातन को मिटाकर ये देश को फिर एक हजार साल की गुलामी में धकेलना चाहते हैं।“ यूज़र्स वीडियो को हाल का बता कर इस दावे से शेयर कर रहे हैं कि पीएम मोदी ने हाल में देशव्यापी दंगों की संभावना जताई है और इसके लिए लोगो को सतर्क किया है। पोस्ट शेयर करते हुए यह कैप्शन लिखा गया है…

प्रधानमंत्री जी की अत्यंत गंभीर चेतावनी*देशव्यापी दंगों रक्तपात की प्रबल संभावना विकट भयंकर संकट के संकेत विडियो त्वरित वायरल किजिए *शीघ्रातिशीघ्र मोहल्ले कोलोनीयों में बैठक आयोजित किजिये।*अत्यधिक सतर्कता परमावश्यक।***सभी हिन्दू ग्रुप में भेजे*अगर इसे मजाक में लिया तो कल के दिन आपके और आपके परिवार या आपके रिश्तेदारों के साथ कुछ भी मतलब कुछ भी हो सकता है अतः हिंदुओं के ग्रुप के साथ संगठित होकर रहें। आप मेरी बात को मजाक में ले सकते हैं लेकिन अगर देश का प्रधानमंत्री किसी बात को बहुत गंभीरता से बोल रहा हैतो समझ जाए खतरा बहुत बड़ा है। क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जीविशेष रूप से कम बोलते हैंऔर अगर कुछ बोल रहे हैंतो सतर्क हो जाए। अगर इस संदेश को मस्ती में ले लियातो आपका परिवार मस्ती में निकल लेगा और शायद कोई आपको बचाने वाला ना मिले। अपने क्षेत्र राज्य गांव या कस्बे में आरएसएस बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के साथ संपर्क में तुरंत आए।

Archive Link

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में गूगल पर सम्बंधित कीवर्ड्स सर्च किया। परिणाम में हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स अकाउंट पर 14 सितंबर 2023 को शेयर किया हुआ पीएम मोदी के वायरल वीडियो का ब्रीफ वर्जन मिला। वीडियो के साथ लिखे कैप्शन के अनुसार पीएम ने यह भाषण मध्य प्रदेश के बीना में दिया था, जहां वो INDIA गठबंधन पर सनातन धर्म को नष्ट करने का आरोप लगा रहे थें। देखने पर पता चलता है कि पीएम मोदी विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर सनातन संस्कृति को खत्म करने का आरोप लगाते हैं और कहते हैं कि, इंडी गठबंधन के लोग उस सनातन परंपरा को समाप्त करना चाहते हैं जिसने स्वामी विवेकानंद, लोकमान्य तिलक या संत रविदास जैसे लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया”। इसी में आगे बढ़ते हुए पीएम मोदी लोगों को उनसे सचेत रहने और मिलकर उन्हें रोकने की अपील करते हैं। वीडियो के 2 मिनट 40 सेकंड के बाद हम वायरल क्लिप वाले हिस्से को देख सकते हैं।

हमारी तरफ से पड़ताल किए जाने पर हमें बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 14 सितंबर 2023 को शेयर किया हुआ यहीं वीडियो मिला। इसके अनुसार  पीएम मोदी अपने भाषण के दौरान इंडिया गठबंधन पर सनातन धर्म को खत्म करने का आरोप लगाते हुए दिखाई देते हैं। यहीं वीडियो प्रधानमंत्री के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया गया है। https://www.youtube.com/watch?v=Hu2gJhvkZl8

अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से भी यहीं जानकारी प्राप्त हुई है कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश विधासभा चुनाव से पहले एक जनसभा को संबोधित करने बीना पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने बीना रिफाइनरी में ‘पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स’ की आधारशिला भी रखी थी। इस दौरान पीएम मोदी ने नेताओं के सनातन विरोधी बोल पर हमला किया था। इस खबर को यहां, यहां, यहां और यहां पर देखें।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से पता चलता है कि पीएम मोदी द्वारा देशव्यापी दंगों की संभावना जता कर आगाह कर देने वाला वायरल वीडियो पुराना है। असल में उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए यह बयान दिया था, जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन पर सनातन संस्कृति को खत्म कर देने का आरोप लगाया था। उसी वीडियो को हाला का बता कर गलत सांप्रदायिक दावे से फैलाया जा रहा है।

Avatar

Title:सनातन धर्म को लेकर इंडिया गठबंधन पर हमला करते पीएम मोदी का पुराना बयान हाल का बता कर वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: Missing Context