प्रधानमंत्री के ऑफिस से ये स्पष्ट किया गया है कि वायरल पत्र फर्जी है|

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के तस्वीर और हस्ताक्षर के साथ एक लेटर की तस्वीर वायरल हो रही है। इस पत्र के साथ सभी देशवासियों से निवेदन किया है कि इस साल दिवाली में केवल स्वदेशी चीजों को खरीदें।

इसमें लिखा है, "मेरे प्यारे भारत वासियों, आप सब इस बार इतना करें कि आने वाले दीपावली पर्व पर अपने घरों में रोशनी सजावट, मिठाई इन सब में केवल भारत में बनी सामग्री का प्रयोग करें। आशा करता हूं आप इस प्रधान सेवक की बात को जरूर मानेंगे. आप छोटे-छोटे कदमों से अगर मेरा साथ दो तो मैं आप से वादा करता हूं हमारे भारत को दुनिया की सबसे आगे वाली पंक्ति में प्रथम स्थान पर खड़ा पाओगेब"।

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि...

जाँच की शुरुवात हमने उस पत्र के बारें में संबंधित ख़बरों को ढूँढा जिसके परिणाम से हमें ऐसी कोई विश्वसनीय खबर नहीं मिली जो इस बात की पुष्टि करे की प्रधानमंत्री ने ऐसी कोई अपील की है कि आने वाले दिवाली के त्योहार पर सभी लोग सिर्फ भारत में बनी चीजों का ही इस्तेमाल करें|

आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री ऑफिस का एक ट्वीट मिला। 2016 में की गयी इस ट्वीट में लिखा है सोशल मीडिया पर पीएम के 'हस्ताक्षर' वाली कुछ अपीलें प्रसारित की जा रही हैं। ऐसे दस्तावेज प्रामाणिक नहीं होते हैं। इस ट्वीट में हम वायरल पत्र को भी देख सकते है।

फैक्ट क्रेसेंडो ने आगे प्रधानमंत्री के ऑफिस में संपर्क किया जहाँ से हमें बताया गया है कि ‘ये पत्र 2016 से इन्टरनेट पर वायरल है जिसे उस समय ही खंडन कर दिया गया था। ये तस्वीर फर्जी है।’

आगे हमें गायक आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल को उनके शादी की मुबारकबाद देते हुए लिखे गये पत्र का तस्वीर मिला। नीचे आप वायरल पत्र और ओरिजिनल पत्र के बीच कि तुलना देख सकते है। हमें कई अंतर नज़र आये जैसे कि लाइन स्पेसिंग, टेक्स्ट अलाइनमेंट, आदि।

निष्कर्ष:

तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने वायरल हो रहे पत्र को फर्जी पाया है । प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी कोई अपील जरी नहीं किया है जिसके माध्यम से वो देश वासियों को दिवाली में स्वदेशी सामान को खरीदने के लिए आवेदन करते है| वायरल पत्र फर्जी है|

Avatar

Title:क्या प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वो दीपावली में सिर्फ भारत में बनी चीजें ही खरीदें?

Fact Check By: Drabanti Ghosh

Result: False