काँग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने नहीं दी पीएम मोदी को गाली; गलत दावे के साथ उनकी तस्वीर वायरल

False Political

बिहार चुनाव से पहले ही सियासी माहौल गरम है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्ष द्वारा बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आयोजन किया गया है। 

इसी यात्रा के दौरान दरभंगा जिले में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के बारे में अपशब्द कहे जाने का एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद हड़कंप मच गया।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने पीएम मोदी को मां की गाली दी।

फैक्ट क्रेसेंडो के पाठकों ने इस दावे की सच्चाई जानने के लिए यह पोस्ट हमारी व्हाट्सऐप हेल्पलाइन (9049053770) पर शेयर किया।

हमारी पड़ताल में पता चला कि यह दावा गलत है। पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाले व्यक्ति कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद नहीं हैं। इस मामले में मोहम्मद रिजवी नाम के युवक को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है दावा?

वायरल पोस्ट में पीएम मोदी को गाली देने वाले कथित वीडियो से जोड़कर कांग्रेस नेता की एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें वह प्रियंका गांधी के साथ नजर आ रहे हैं।

इसके साथ दावा किया है – “कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने दी को मोदी जी को मां की गाली।”

इंस्टाग्राम

फैक्ट-चेक

खबरों के मुताबिक, ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान 27 अगस्त को दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली इलाके में एक मंच से कथित तौर पर एक युवक ने पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। 

वीडियो वायरल होने के बाद दरभंगा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में मोहम्मद रिजवी नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं जो यह साबित करें कि रिजवी किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है।

दरभंगा सदर के सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO-2) सुरेंद्र कुमार सुमन ने बताया कि आरोपी मोहम्मद रिजवी पिकअप वैन चलाने का काम करता है। इसके अलावा उसकी पंक्चर की दुकान भी है।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी पूछताछ जारी है और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी गाली देने के पीछे का मकसद साफ नहीं हो पाया है।

दरभंगा पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रिजीवी को मीडिया के सामने भी लाया था।

इससे यह तो साफ होता है कि पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाले व्यक्ति कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद नहीं, बल्कि मोहम्मद रिजवी हैं।

इस मामले में मोहम्मद नौशाद क्या संबंध?

जिस मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी गई, वह मंच कांग्रेस के स्थानीय नेता मोहम्मद नौशाद का था। उनके मंच से हुई इस अभद्र टिप्पणी का वीडियो सामने आने के बाद मोहम्मद नौशाद ने इसके लिए माफी मांगी।

उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो के जरिए माफी मांगते हुए अपना पक्ष रखा।

उनके मुताबिक, 27 अगस्त को अतरबेल-बिठौली मान सरोवर लाइन होटल परिसर के पास राहुल गांधी के स्वागत के लिए उनके द्वारा एक मंच बनाया गया था। स्वागत के बाद वे राहुल गांधी के काफिले के साथ मुजफ्फरपुर की ओर रवाना हो गए। इसके बाद उनकी अनुपस्थिति में एक अज्ञात व्यक्ति मंच पर चढ़कर प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द बोलने लगा।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के मंच को और मुझे बदनाम करने के लिए किसी साजिश के तहत उस अज्ञात व्यक्ति को उकसाकर मंच पर भेजा गया और उससे यह नीच हरकत करवाई गई। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। चूंकि यह कार्यक्रम मेरा था, इसलिए उस अज्ञात व्यक्ति की अमर्यादित हरकत के लिए मैं क्षमा चाहता हूं। पीएम मोदी मेरे भी प्रधानमंत्री हैं. वो इस तरह की घटना का समर्थन नहीं करते हैं।”

मोहम्मद नौशाद बिहार के दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के देउरा बंधौली गांव के रहने वाले हैं। वह युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं और फिलहाल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्य हैं। वह बिहार विधानसभा चुनाव में जाले सीट से कांग्रेस का टिकट पाने की दौड़ में शामिल हैं।

निष्कर्ष

जांच से साबित होता है कि कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने पीएम मोदी को गाली नहीं दी। गाली देने वाले व्यक्ती नाम मोहम्मद रिजवी था और अब वह पुलिस हिरासत में है। 

Avatar

Title:काँग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद ने नहीं दी पीएम मोदी को गाली; गलत दावे के साथ उनकी तस्वीर वायरल

Fact Check By: Mayur Deokar 

Result: False

Leave a Reply