पोस्ट में दिख रही तस्वीर एडिटेड है जो मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे स्थित भाटन सुरंग की है।

False Social

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल है। जिसमें एक सुरंग दिखाई दे रहा है। इस सुरंग का नाम सोनिया की सुरंग लिखा दिखाई दे रहा है। तस्वीर के साथ कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा गया है कि ये अभिव्यक्ति की आज़ादी है और ये कैसे हुआ। यूज़र ने साझा करते हुए इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है कि…

चमचों जबाब दो नाम लिखने वाले को तोपों की सलामी बनती है न चमचों?

फेसबुक पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने वायरल पोस्ट की जांच के लिए गूगल रिवर्स इमेज का उपयोग किया, परिणाम में हमें यही तस्वीर एक ट्रेवल वेबसाइट पर साझा की हुई मिली। जिसमें देश के बड़े सुरंगों के बारे में बताया गया था। इसी में हमें वायरल तस्वीर भी दिखाई दी जिसे यहां पर भाटन टनल बताया गया है। जो मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (आधिकारिक तौर पर यशवंतराव चव्हाण मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे के रूप में जाना जाता है) यह देश की सबसे लंबी सुरंग है। जिसे अप्रैल 2000 में खोला गया था।

हमने अलामी की वेबसाइट  पर भी भाटन टनल की तस्वीर देखी। जो हु ब हु वायरल तस्वीर से मेल खा रही थी लेकिन नाम में हमने सोनिया की सुरंग के बजाय भाटन टनल लिखा देखा।

इसी प्रकार से हमने भाटन टनल की कई तस्वीरों को ऐज फोटो स्टॉक की वेबसाइट पर देखा। कैप्शन में यही जानकारी दी गई है कि इसे NH4 मुम्बई पुणे एक्सप्रेस वे पर बनाया गया है।

एक और वेबसाइट पर भाटन सुरंग की तस्वीर को हमने इस जानकारी के साथ देखा कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर सभी संभावित नई तकनीक के साथ 1.0 किमी लंबी सड़क सुरंग है। जो मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर पहला छह-लेन कंक्रीट, हाई-स्पीड, एक्सेस नियंत्रित टोल एक्सप्रेसवे है। जिसने मुंबई और पुणे शहरों के बीच यात्रा के समय को लगभग दो घंटे तक कम कर दिया है। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे में कुल 5 सुरंग हैं, जिसमें भाटान सुरंग उनमें से सबसे लंबी सुरंग है। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भाटन सुरंग सभी संभावित नई तकनीक के साथ 1.6 किमी लंबी सड़क सुरंग है।

अब हमने वायरल तस्वीर और हमें मिली असली तस्वीर के बीच की तुलना से यह पता चला कि, भाटन टनल के नाम को असल में एडिट किया गया है।

निष्कर्ष-

तथ्यों की जांच के पश्चात् के बाद हमने वायरल तस्वीर को एडिटेड और भ्रामक दावों के साथ साझा किया हुआ पाया।असल में वायरल तस्वीर भाटन सुरंग की है जिसे एडिट कर बदला गया है।

Avatar

Title:पोस्ट में दिख रही तस्वीर एडिटेड है जो मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे स्थित भाटन सुरंग की है।

Written By: Priyanka Sinha 

Result: False