यह वीडियो वर्ष 2018 का है। इसको अभी का बताकर वायरल किया जा रहा है।

10 अगस्त को नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री व तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली। इसको जोड़कर तेजस्वी और तेज प्रताप यादव का नाचते हुये एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। दावा किया दा रहा है कि उप मुख्यमंत्री बनने के बाद वे नाच कर जश्न मना रहे है।
वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “शपथ ग्रहण के बाद का जश्न।” (शब्दश:)
Read Also: नीतीश कुमार ने भाजप के हाथ न मिलाने की बात की थी; ना कि राजद के साथ, गलत दावे के साथ वीडियो वायरल
अनुसंधान से पता चलता है कि…
इसकी जाँच हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें यही वीडियो ए.बी.पी आनंद के वैरिफाइड चैनल पर 12 मई 2018 को प्रसारित किया हुआ मिला। उसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव नाच रहे है। आप नीचे दिये गये वीडियो में देख सकते है।
आगे बढ़ते हुये हमने पाया कि यह वीडियो तेजस्वी यादव ने खुद अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया था। उसमें उन्होंने बताया था कि वे अपने भाई तेज प्रताप सिंह यादव की शादी में नाच रहे थे।
12 मई 2018 को तेजस्वी यादव ने यह वीडियो उनके फेसबुक पेज पर शेयर किया था।
Read Also: भाजपा को बड़का झूठा पार्टी बताने वाले नीतीश कुमार का वीडियो पूराना; जानिए पूरी सच्चाई
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी नहीं, बल्की चार साल पुराना है।

Title:क्या उप मुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव नाचकर जश्न मना रहे है?
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
