परिवार को अलविदा कह रहे यह अमेरिकी सैनिक है; पुराने वीडियो को यूक्रेन का बता वायरल किया जा रहा है। 

False Social

यह वीडियो वर्तमान में हो रहे यूक्रेन रूस युद्ध का नहीं है। वर्ष 2020 में अमेरिकी सैनिक ईरान से युद्ध करने गये थे, ये वीडियो उस समय का है।

एक बड़ी संख्या में खड़े हुये सैनिकों का वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें आप उन्हें अपने परिवार से मिलते हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि इसमें दिख रहे सैनिक यूक्रेन से और रूस के खिलाफ हो रहे युद्ध में जाने से पहले वे अपने परिवार को अलविदा कह रहे है।

वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “ये है यूक्रेन का विडिओ 15 सेकंड का विडियो बहुत कुछ बया कर रहा हैl एक बच्चा है जो अपने पिता से आज के बाद मिलेगा या नहीं कोई मालूम नहीं हैl भगवान सभी पे कृपा बनाए रखे। जय हिंद।“

फेसबुक 


Read Also: ऑस्ट्रिया में जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन के वीडियो को यूक्रेन का बता वायरल किया जा रहा है।


अनुसंधान से पता चलता है कि…

इस वीडियो की जाँच हमने इनवीड-वी वैरिफाई टूल के माध्यम से की। वीडियो को छोटे कीफ्रेम्स में काटकर हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यही वीडियो “Cristian Crespo F. 🇨🇺 “La noche no será eterna” नामक एक ट्विटर हैंडल पर 8 जनवरी 2020 को शेयर किया हुआ मिला। इसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, युद्ध के लिये मिशन पर जाने से पहले अपने परिवार को अलविदा कह रहे है अमेरिकी सैनिक। 

आर्काइव लिंक

इससे हम यह कह सकते है कि यह वीडियो वर्तमान का नहीं, बल्की पुराना है।

इस जानकारी को ध्यान में रखकर हमने और जाँच की तो हमें El Heraldo de México नामक एक वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर एक रिपोर्ट मिली। जिसमें ये वीडियो दिखाया गया है। इसमें आप वायरल वीडियो को 0.32 मिनट से देख सकते है।

यह वीडियो 9 जनवरी 2020 को प्रसारित किया गया था। और इसके साथ दी गयी जानकारी में लिखा है, अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने के बाद सैकड़ों अमेरिकी सैनिकों को मध्य पूर्व में युद्ध के लिये भेजा गया था।


Read Also: वीडियो में गाना गा रहे शख्स यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की नहीं है।


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। इसमें दिख रहे सैनिक अमेरिकी है और वर्ष 2020 में वे ईरान के खिलाफ युद्ध करने गये थे, ये तब का वीडियो है।

Avatar

Title:परिवार को अलविदा कह रहे यह अमेरिकी सैनिक है; पुराने वीडियो को यूक्रेन का बता वायरल किया जा रहा है।

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False