
वाराणसी में अगले साल से रोप-वे की शुरुआत होने का अनुमान है।वाराणसी के रोप-वे सिस्टम से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रोप-वे की ट्रॉली गिरने से घायल हुए भाजपा नेताओं को देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि वाराणसी में उद्घाटन के समय रोप-वे की ट्रॉली गिरने से भाजपा नेता को चोट आ गई।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- मोदी जी ने बनारस में 4 किलोमीटर लंबा Ropeway बनवाया, जिस पर करीब 800 करोड़ रुपए खर्च हुए। लेकिन उद्घाटन होते ही Ropeway की रस्सी टूट गई और डिब्बा धड़ाम से नीचे आ गिरा। सबसे दिलचस्प बात ये रही कि इस हादसे में भाजपा का नेता भी साथ में लुढ़क पड़ा…
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें ईटीवी भारत की वेबसाइट पर मिला। 25 अप्रैल को प्रकाशित इस खबर में क्लिप के कुछ हिस्सों को देखा जा सकता है।
खबर के अनुसार, ये मामला छत्तीसगढ़ का है, जहां डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ पर स्थित रोप-वे की ट्रॉली गिरने से हादसा हुआ । जब ट्रॉली मंदिर से नीचे की ओर आ रही थी यह हादसा हुआ।
इसमें भाजपा नेता रामसेवक पैकरा घायल हुए हैं। साथ में भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा को भी चोट आई हैं। दोनों को राजनांदगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी की मदद लेते हुए अधिक सर्च करने पर हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। 25 अप्रैल 2025 को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक राजनांदगांव स्थिति मां बम्लेश्वरी मंदिर पहाड़ पर रोपवे की ट्रॉली टूटकर गिर गई।
इस हादसे में भाजपा नेता रामसेवक पैकरा और भरत वर्मा को चोट लगी थी। दुर्घटनाग्रस्त हुई रोपवे ट्रॉली में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष समेत कई अन्य भाजपा नेता भी बैठे थे।
NDTV MP Chhattisgarh की 25 अप्रैल की एक वीडियो रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में इस मामले को छत्तीसगढ़ का बताया गया है। जानकारी के मुताबिक यहां डोंगरगढ़ में स्थित मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में रोपवे की ट्रॉली टूटने से ये हादसा हो गया था।
पड़ताल में हमें 28 सितंबर को डीसीपी काशी के एक्स हैंडल द्वारा किया गया एक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में पुलिस ने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा है कि “ऐसी कोई भी घटना वाराणसी में घटित नहीं हुई है, तथा अफवाह फैलाने के अपराध में उक्त हैंडल पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, रोपवे हादसे का ये वीडियो बनारस नहीं, छत्तीसगढ़ का है।इस मामले में वाराणसी पुलिस ने फर्जी पोस्ट करने वालों पर केस दर्ज किया है

Title:छत्तीसगढ़ में हुए रोपवे हादसे का पुराना वीडियो वाराणसी का बताकर वायरल….
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
