भारत के राजस्थान उदयपुर का यह वायरल वीडियो है औऱ पुराना है। वीडियो का तुर्की भुकंप से कोई संबंध नहीं है।

0.48 सेकंड का एक वीडियो वायरल कर दावा किया जा रहा है कि तुर्की में भूकंप के दौरान एक कुत्ते का बच्चा जमीन में दफन हो गया था। जिसे एक शख्स ने रेस्क्यू कर के बचाया। वायरल वीडियो में एक फीमेल डॉग अपने बच्चे को बचाने के लिए एक शख्स के साथ नजर आ रही है। शख्स की तरफ से जमीन के अंदर दफन कुत्ते के बच्चे को बचाने का यह दृश्य तुर्की भूकंप का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर्स लिख रहे है- कुत्ते का बच्चा तुर्की सीरिया भूकंप के बाद खंडहरों के नीचे दब गया था।”
अनुसंधान से पता चलता है कि…
वायरल वीडिय़ो के तस्वीर का रिवर्स इमेज करने पर वायरल वीडियो का विजुअल इंडियन एक्सप्रेस पर मिला। यह खबर 3 सितंबर 2019 को प्रकाशित किया गया है। 2019 में वीडियो काफी वायरल होने के कारण कई मीडिया पेज ने इसे कवर किया था।

वायरल वीड़ियो को अच्छे से देखने पर वीडियो में दिख रहा शख्स के टीशर्ट पर एनिमल एड अनलिमिटेड, राजस्थान,इंडिया लिखा गया है।

मिली जानकारी की मदद लेते हुए हमने वायरल वीडिया का मूल वीडियो ढूंढने की कोशिश की। सर्च के दौरान असली वीडियो एनिमल एड अनलिमिटेड नाम के एक एनिमल एड अनलिमिटेड,इंडिया पर मिला।
ओरिजिनल वीडियो को 28 अगस्त 2019 को अपलोड करते हुए बताया गया है कि उन्हें एक कॉल आया कि एक फीमेल डॉग लगातार रो रही है। जिसके बाद संस्था की ओर से एक शख्स को भेजा गया। पता चला कि एक मकान के ढह जाने के कारण इस फीमेल डॉग का पिल्ला मलबे में दब गया था। जिसके बाद बड़ी मुश्किल से इन बच्चों को बचाया जा सका।
इस वीडियो को फेसबुक पर भी अपलोड किया गया है।
स्पष्टीकरण के लिए हमने एनिमल एड अनलिमिटेड,इंडिया से संपर्क किया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो भारत का है औऱ पुराना है।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि भारत में एक फीमेल डॉग के बच्चे को बचाने का वीडियो अब तुर्किये में भूकंप के नाम पर वायरल किया जा रहा है।

Title:भारत में कुत्ते के पिल्ले को बचाने का पुराना वीडियो तुर्की भूकंप के नाम से वायरल
Fact Check By: Sarita SamalResult: False
