नीतीश कुमार ने यह बयान वर्ष 2015 में दिया था। तब वे भाजपा के सहयोगी नहीं थे।

इन दिनों इंटरनेट पर नीतीश कुमार का एक वीडियो काफी तेज़ी से साझा किया जा रहा है। उसमें वे भाजपा को बड़का झूठा पार्टी कह रहे है। दावा किया जा रहा है कि यह बयान उन्होंने हाल ही में दिया है। आपको बता दें कि अभी बिहार में ज.द.यू और भाजपा गठबंधन है और ज.द.यू के नीतीश कुमार वहाँ के मुख्यमंत्री है।

वायरल हो रहे वीडियो के साथ यूज़र ने लिखा है, “BJP के सहयोग से सरकार चला रहे माननीय मुख्यमंत्री BJP का मतलब बता रहें। जरूर सुनिए और साझा करके सबको सुनाइए।“

फेसबुक


Read Also: हॉकी खिलाडी बलबीर सिंह सीनियर की मृत्यू दो साल पुरानी खबर गलत दावे के साथ वायरल


अनुसंधान से पता चलता है कि...

इस वीडियो की जाँच हमने गूगल पर कीवर्ड सर्च कर की। हमें 10 अगस्त 2015 को प्रकाशित एन.डी.टी.वी का एक लेख मिला। उसमें बताया गया है कि 9 अगस्त 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के गया में एक रैली की थी उसमें उन्होंने ज.द.यू पार्टी का मतलब जनता का दमन और उत्पीड़न बताया था। उनके इसी बयान का जवाब देते हुये नीतीश कुमार ने एक प्रेस कॉन्फरेंस में भाजपा का मतलब बड़का झूठा पार्टी बताया था।

आर्काइव लिंक

आपको बता दें कि वर्ष 2015 में बिहार में विधानसभा के चुनाव हुये थे। उसी के प्रचार के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया में एक सभा की थी। उसी दौरान उन्होंने नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) (ज.द.यू) और लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (रा.ज.द) के गठबंधन की सरकार पर उन्होंने टिप्पणी की थी।

आगे बढ़ते हुये हमने पाया कि जुलाई 2017 में नीतीश कुमार की ज.द.यू ने रा.ज.द और कांग्रेस के महागठबंधन को तोड़कर भाजपा का समर्थन करते हुये उनसे गठबंधन किया था। इससे हम यह कह सकते है कि वायरल हो रहा वीडियो उस समय का है जब नीतीश कुमार भाजपा के साथ नहीं थे।


Read Also: क्या महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के चलते शिवसेना और राष्ट्रवादी के नेता की हुई लड़ाई? जानिये सच…


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे वीडियो के साथ किया गया दावा गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं बल्की वर्ष 2015 का है। तब वे भाजपा के सहयोगी नहीं थे।

Avatar

Title:भाजपा को बड़का झूठा पार्टी बताने वाले नीतीश कुमार का वीडियो पूराना; जानिए पूरी सच्चाई

Fact Check By: Samiksha Khandelwal

Result: Missing Context