
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट का रनवे पानी में डूबा हुआ है और विमान पानी के बीच से गुज़र रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बारिश के बाद दिल्ली एयरपोर्ट का रनवे पानी में डूब गया है।
वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- दिल्ली एयरपोर्ट तो समंदर बन गया..😱
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो हमें सऊदी अरब के मीडिया आउटलेट ‘अल-अरबिया’ के चैनल पर 16 अप्रैल 2024 को अपलोड किया हुआ मिला। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक़, यह दुबई एयरपोर्ट का है, जो भारी बारिश के बाद जलमग्न हो गया था।
जांच में हमें वायरल वीडियो कोलिन रग नाम के एक एक्स हैंडल पर मिला। 16 अप्रैल 2024 को अपलोड इस वीडियो को दुबई का बताया गया है।
पड़ताल में आगे बढ़ने पर हमें यह वीडियो ‘द नेशनल न्यूज’ के वेरिफाइड एक्स हैंडल पर मिला। यहां भी वीडियो को दुबई के एयरपोर्ट का मंजर बताते हुए शेयर किया गया है। खबरों के मुताबिक, यह बारिश देश के 75 साल के इतिहास में सबसे ज़्यादा थी, जिसके चलते पूरे यूएई में जनजीवन प्रभावित हुआ था।
दिल्ली एयरपोर्ट में जलभराव-
इसके अलावा, नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे के पानी में डूब जाने से सम्बंधित खबरों को सर्च करने पर हमें जून 2025 की कुछ रिपोर्ट्स मिलीं। पिछले महीने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर बारिश की वजह से जलभराव की खबरें भी आई थीं। भारी बारिश से एयरपोर्ट के फूड कोर्ट में पानी भर गया था।
निष्कर्ष- तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि , वायरल वीडियो दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का है, दिल्ली का नहीं। दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जलमग्न रनवे का 2024 का वीडियो, गलत दावे के साथ दिल्ली एयरपोर्ट का बताकर शेयर किया जा रहा है।

Title:पानी में डूबे दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पुराना वीडियो, दिल्ली एयरपोर्ट का बताकर वायरल..
Fact Check By: Sarita SamalResult: Misleading
