टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर के तहत कराची बंदरगाह के दावे से वायरल…

False Satyameva Jayate

यह टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो है, जिसे हाल में हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय नौसेना द्वारा नष्ट किए गए कराची बंदरगाह बताया जा रहा है और फर्जी दावा किया जा रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर से जोड़कर सोशल मीडिया पर किसी जगह पर एक विस्फोट का वीडियो वायरल किया जा रहा है। इसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक धमाके के साथ भयानक विस्फोट हुआ और उससे आग की लपटें उठ गई। यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि ये हाल में हुए ऑपरेशन सिंदूर का वीडियो है, जिसमें भारतीय नौसेना ने कराची बंदरगाह को नष्ट कर दिया। वायरल वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है….

हमारी शानदार #भारतीय नौसेना ने कराची बंदरगाह को नष्ट कर दिया।#कराचीपोर्ट #भारतीयनौसेनाकार्रवाई

ट्विटर लिंकआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच कि शुरुआत में वायरल वीडियो से कुछ स्क्रीनशॉट लेकर रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें एक यूट्यूब चैनल मिला। यहां पर 28 नवंबर 2019 को वायरल वीडियो को अपलोड किया गया था। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, पोर्ट नेचेस टेक्सास में टीपीसी ग्रुप प्लांट में आग विस्फोट – 2:50 बजे 11-27-19”, इससे हम समझ गए कि इसी वीडियो को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ कर भ्रामक दावे से फैलाया गया है। 

यही वीडियो हमें 28 नवंबर 2019 को एक अन्य यूट्यूब चैनल के हवाले से अपलोड किया गया था। इसके साथ लिखे विवरण के अनुसार, वीडियो 27 नवंबर 2019 को पोर्ट नेचेस रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का था।

इसके साथ ही हमें 28 नवंबर 2019 में द गार्डियन की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट प्रकाशित मिली। इसमें वीडियो रिपोर्ट भी शेयर किया गया था। जबकि खबर के अनुसार टेक्सास में पोर्ट नेचेस केमिकल प्लांट में सिलसिलेवार विस्फोट हुआ था। शुरुआती विस्फोट में तीन कर्मचारी घायल हो गए और उसके बाद दिन में एक दूसरा बड़ा विस्फोट हुआ जिसके बाद कई छोटे विस्फोट हुए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोटों से खिड़कियां और दरवाजे उड़ गए। वहीं चार मील के दायरे में रहने वाले करीब 60,000 लोगों को सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद वहां से चले जाने का आदेश दिया गया था”।

हमें CBS Mornings के यूट्यूब चैनल पर 28 नवंबर 2019 को वायरल वीडियो से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट प्रसारित मिली। इसमें वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य दिखाई दे रहे हैं। यहीं बताया गया था कि “टेक्सास के पोर्ट नेचेस में एक रासायनिक संयंत्र में विस्फोट” हुआ था।

इसके अलावा वायरल वीडियो से जुड़ी रिपोर्टों को यहां, यहां और यहां पर देख सकते हैं।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि टेक्सास के पोर्ट नेचेस स्थित एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर भारतीय नौसेना द्वारा कराची पोस्ट को नष्ट करने के भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।

Avatar

Title:टेक्सास में एक रासायनिक संयंत्र में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो, ऑपरेशन सिंदूर के तहत कराची बंदरगाह के दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result: False

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *