भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के दावे से वायरल वीडियो अप्रैल 2020 से ही इंटरनेट पर मौजूद है। यह हाल का वीडियो नहीं है।

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग स्थित पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी हो रही है। इसके लिए मंगलवार 29 अप्रैल को पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ ढाई घंटे की हाई लेवल मीटिंग की। इससे पहले भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अटारी-वाघा बॉर्डर बंद करने जैसे फैसले लिए गए थे।इसी संदर्भ से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल देखा जा रहा है, जिसमें एक पहाड़ी जगह पर सेना की वर्दी में कुछ सैनिक दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक सैनिक कमांड देता है, जिसकेआदेश पर जवान तोप से गोले छोड़ते हुए दिखाई देते हैं।यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद अब भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तानी सैनिकों पर कार्रवाई की जा रही है। पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा गया है…
टाटा पानी सेक्टर में भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कम से कम 12 पाकिस्तानी सूअर आतंकवादी सैनिक मारे गए, 3 चौकियां और 2 तोपें नष्ट हो गईं… भारी तोपखाने और मोर्टार गोलाबारी की जा रही है.
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें आईएएफ गार्ड नाम के फेसबुक पेज पर 15 अप्रैल 2020 को अपलोड किया गया यहीं वीडियो मिला। इससे काफी हद तक पता चलता है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं है।
यहीं वीडियो हमें अन्य फेसबुक यूजर की तरफ से 1 मई 2020 को शेयर किया हुआ मिला है।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट रिपब्लिक भारत के यूट्यूब चैनल से प्राप्त हुआ। 14 जून 2020 को अपलोड किया गया यह वीडियो वायरल वीडियो का इंवर्टेड वर्जन है। इसे शेयर करते हुए वीडियो के साथ कैप्शन में “J&K: Pakistan ने पुंछ में किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना दे रही मुहतोड़ जवाब” लिखा गया है। यानी की वायरल क्लिप पाकिस्तान दकी तरफ से पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किए जाने के बाद भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई की है।
वायरल वीडियो की हमारे द्वारा पड़ताल करने के दौरान हमें ऐसी कोई भी सूचना या विश्वनीय रिपोर्ट्स नहीं मिली हैं, जिसमें पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से किसी जवाबी कार्रवाई में 12 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बारे में बताया गया हो। इसलिए हम कह सकते हैं कि वायरल वीडियो पुराना है जिसका हालिया संदर्भ से कोई संबंध नहीं है।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच से पता चलता है कि, जिस वायरल वीडियो को पहलगाम हमले के बाद 12 पाकिस्तानी सैनिकों के खिलाफ भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के दावे से साझा किया जा रहा है, असल में पुराना वीडियो है। यह वीडियो अप्रैल 2020 से ही इंटरनेट पर मौजूद है, जिसे हालिया संदर्भ से जोड़ कर फैलाया जा रहा है।

Title:पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी सैनिकों पर भारतीय सेना के एक्शन के दावे से 5 साल पुराना वीडियो वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: False
