यह वर्ष 2017 की तस्वीर है। कंगना रनौत रंगून फिल्म के प्रमोशन के लिये बीएसएफ के जवानों से मिलने गयी थे।

अभिनेत्री कंगना रनौत की एक तस्वीर इंटरनेट पर तेज़ी से साझा की जा रही है। उसमें आप उन्हें सीमा सुरक्षा दल के जवानों के बीच खड़े हुये देख सकते है। दावा किया जा रहा है कि हाल ही में कंगना रनौत ने बीएसएफ के जवानों के साथ मकर संक्रती मनायी।
वायरल पोस्ट के साथ यूज़र ने लिखा है,“मकर संक्रांति कंगना रनौत ने सीमा सुरक्षा बल के साथ मनाया और उनके हौसला अफजाई की है।“

अनुसंधान से पता चलता है कि…
इस तस्वीर की जाँच हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च कर की। परिणाम में हमें यही तस्वीर 18 फरवरी 2017 को हिंदुस्तान टाइम्स के वेबसाइट पर प्रकाशित की हुई मिली। इसके साथ दी गयी जानकारी में बताया गया है कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी फिल्म रंगून के प्रचार के लिये 7 फरवरी 2017 को जम्मू में बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय में जवानों से मुलाकात की थी। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते है।

जाँच में आगे बढ़ते हुये हमें इस इवेंट की और भी तस्वीरें कंगना के फेसबुक पेज पर 7 फरवरी 2017 को प्रकाशित की हुई मिली। उसमें उन्होंने भी यही बताया है कि रंगून फिल्म के प्रमोशन के लिये वे बीएसएफ के जवानों से मिलीं।


निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया कि वायरल हो रहे पोस्ट के साथ किया गया दावा गलत है। कंगना रनौत ने बीएसएफ के जवानों के साथ मकर संक्राती नहीं मनायी, यह तस्वीर पुरानी है।

Title:कंगना रनौत ने बीएसएफ के जवानों के साथ मकर संक्राती नहीं मनायी, यह तस्वीर पुरानी है।
Fact Check By: Samiksha KhandelwalResult: False
