देश में हर जगह चुनाव का माहौल चल रहा है, हालही में बिहार में चुनाव संपन्न हुए है और अब जम्मू और कश्मीर में चुनाव की तैयारी हो रही है। इसी बीच इंटरनेट पर वायरल खबरों की बौछार लगी हुई है। फैक्ट क्रेसेंडो ने बिहार के चुनाव के दौरान उससे जुड़ी कई वायरल खबरों का अनुसंधान किया था और अब जम्मू और कश्मीर में हो रहे चुनाव की बारी है। इन दिनों सोशल मंचों पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, उस वीडियो में आप बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को देख सकते है। लोगों के हाथ में लाल झंडे और सर पर लाल टोपी भी नज़र आ रही है। वीडियो में नारे बाज़ी भी सुनाई दे रही है। वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक एन.सी पार्टी के समर्थक पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे है।

वीडियो के शीर्षक में लिखा है,

“नामांकन दाखिल करने के समय पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते एनसी समर्थक। यह नेकां का असली रंग है।“

C:-Users-Lenovo-Desktop-FC-Thakur Rameshwar Singh.png

फेसबुक | आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि...

फैक्ट क्रेसेंडो ने जाँच के दौरान पाया कि वायरल हो रहे वीडियो में एन.सी समर्थक बाजी साहब ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे है, जिसे गलत दावों के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद का बताया जा रहा है।

सबसे पहले हमने कीवर्ड सर्च के माध्यम से इस बात की जानकारी हासिल करने की कोशिश की कि क्या सच में ठाकुर रामेश्वर सिंह के नामांकन रैली में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए गये, परिणाम में हमें कोई भी समाचार लेख नहीं मिला जो इस बात की जानकारी दे रहा हो।

इसके पश्चात हमने वायरल हो रहे वीडियो को गौर से देखा तो उसमें हमें “पीर पंजल टॉकिस” यह नाम दिखा। फिर हमने फेसबुक पर इस नाम को सर्च किया तो हमें इसी नाम से एक फेसबुक अकाउंट मिला। उस अकाउंट में इस वर्ष 23 नवंबर को ये वीडियो प्रसारित किया हुआ है। आपको बता दें कि इस फेसबुक पेज पर 6.28 मिनट का वीडियो है और 1.40 से लेकर 2.10 मिनट तक आप वायरल हो रहे वीडियो को देख सकते है। इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “एन.सी (पी.ए.जी.डी) के उम्मीदवार, ठाकुर रामेश्वर सिंह डी.डी.सी निर्वाचन क्षेत्र धनगरी से नामांकन पत्र दाखिल करते हैं।“

आर्काइव लिंक

इसके बाद जब हमने उपरोक्त वीडियो में वायरल हो रही वीडियो क्लिप को सुना व तदनंतर हमने पीर पंजल टॉकिस फेसबुक पेज चला रहे शख्स, सुमित भार्गव से संपर्क किया तो उन्होंने हमें बताया कि, “वायरल हो रहा वीडियो मेरे फेसबुक पेज पर प्रसारित किये हुए वीडियो का एक भाग है। यह वीडियो एन.सी पार्टी के उम्मीद्वार ठाकुर रामेश्वर सिंह की नामांकन रैली का है। मैं उस जगह पर मौजूद था और उस वीडियो में लोग बाजी साहब ज़िंदाबाद ऐसे नारे लगा रहे है। उस नामांकन रैली में बाजी साहब के बेटे सय्यद बिशारथ भी शामिल थे और इसकी वजह से लोग बाजी साहब के नारे लगा रहे थे। बाजी साहब यहाँ के अध्यात्मिक गुरू है। एन.सी के समर्थक जल्दी- जल्दी में बाजी साहब ज़िंदाबाद कह रहे थे इसलिए वीडियो में वह पाकिस्तान ज़िंदाबाद सुनाई दे रहा है, परंतु उस रैली में किसी ने भी पाकिस्तान का ज़िक्र नहीं किया।“

सुमित भार्गव एक स्थानीय पत्रकार है। उन्होंने हमें नामंकन रैली के और भी वीडियो उपलब्ध करायें है।

तत्पश्चात हमने रजौरी जिले के एस.पी चंदन कोहली से संपर्क किया और उनसे भी इस बात कि पुछताछ की कि क्या ठाकुर रामेश्वर सिंह के नामांकन रैली में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए गए थे, तो उन्होंने इस बात को गलत बताते हुए कहा,

“एन.सी पार्टी के ठाकुर रामेश्वर सिंह के नामांकन रैली में बाजी साहब ज़िंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे, नाम को गलत पहचाना जा रहा है और इसलिए लोग बाजी साहब ज़िंदाबाद को पाकिस्तान ज़िंदाबाद समझ रहे है।“

अधिक जाँच करने पर हमें कुछ समाचार लेख मिले जो जम्मू और कश्मीर में वर्तमान में हो रहे चुनाव के बारे में जानकारी दे रहे है।

C:-Users-Lenovo-Desktop-FC-Thakur Rameshwar Singh1.png

फर्सपोस्ट | आर्काइव लिंक

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत है। वायरल हो रहे वीडियो में एन.सी समर्थक बाजी साहब ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे है, जिसे लोग पाकिस्तान ज़िंदाबाद समझकर वायरल कर रहे हैं।

Avatar

Title:क्या एन.सी के उम्मीदवार ठाकुर रामेश्वर सिंह के नामांकन रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गये? जानिए सच...

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False