बीजेपी के खिलाफ बोलते नीतीश कुमार का पुराना वीडियो हालिया भ्रामक दावे से वायरल…

Missing Context Political

यह वीडियो अभी के दिनों का नहीं है बल्कि 2 साल पहले का है, तब नीतीश बिहार में एनडीए के साथ नहीं थें। उनके पुराने वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फर्जी है।

बिहार में होने जा रहे चुनाव बेहद ही नजदीक है। ऐसे में भ्रामक पोस्टों और फर्जी वीडियो को जमकर सोशल मंचों पर साझा किया जा रहा है। इसी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें एक पत्रकार द्वारा नीतीश कुमार से यह सवाल किया जाता है कि, सीबीआई लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई है। जिस पर नीतीश कहते हैं, ‘वो तो ऐसे ही बेचारे को जानबूझ करके तंग करता है। देखते नहीं है कि जो सेंटर में आजकल हैं सबको तंग ही कर रहे हैं। किसी को छोड़ रहा हैसबको तंग कर रहा है। यह वीडियो शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार का लालू यादव के लिए दिया गया बयान अभी का है। पोस्ट के साथ यह कैप्शन लिखा गया है…

बिहार चुनाव: नीतीश कुमार ने BJP की पोल खोली 

इंस्टाग्राम लिंकआर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलता है कि…

हमने जांच की शुरुआत में सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। परिणाम में हमें लाइव सिटी के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला।  इस वीडियो में हम वायरल क्लिप को शुरुआत के 17 सकेंड में देख सकते हैं। वहीं यह वीडियो 25 अगस्त 2023 को साझा किया गया था। वीडियो में  बताया गया है कि जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से  लालू यादव पर चल रहे केस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि सेंटर आजकल जानबूझ कर टांग आड़ा रही है।

इसके बाद हमें इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट मिली,जिसे 25 अगस्त 2023 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस समय कहा था कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव को केंद्र में सत्ताधारी लोग जांच एजेंसियों का बेवजह इस्तेमाल करके परेशान कर रहे हैं।

साथ ही हमें मिली दैनिक जागरण रिपोर्ट के अनुसार जो 25 अगस्त 2023 को प्रकाशित की गई थी। यह बताया गया था कि 25 अगस्त को बीपी मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके लौटने समय पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो की जमानत रद्द कराने को लेकर सीबीआई के सुप्रीम कोर्ट जाने पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि जान-बूझकर उन्हें तंग किया जा रहा है।

दरअसल चारा घोटाला मामले में सीबीआई ने मेडिकल ग्राउंड पर लालू यादव को जमानत देने के झारखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। इस मामले में 25 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। नीतीश कुमार ने वायरल बयान उसी वक़्त दिया था,जिसे अभी हालिया संदर्भ से जोड़ते हुए भ्रामक दावे से फैलाया जा रहा है।

निष्कर्ष 

तथ्यों के जांच से यह पता चलता है कि नीतीश कुमार का लालू यादव के समर्थन में दिया गया वायरल वीडियो दो साल पुराना है। इस वीडियो का अभी की स्थिति से कोई संबंध नहीं है। 

Avatar

Title:बीजेपी के खिलाफ बोलते नीतीश कुमार का पुराना वीडियो हालिया भ्रामक दावे से वायरल…

Fact Check By: Priyanka Sinha 

Result:Missing Context

Leave a Reply