नेपाल और भारत के बीच वर्तमान में कालापानी- लिम्पियाधुरा- लिपूलेख ट्राईजंक्शन क्षेत्र पर सीमा विवाद को लेकर सोशल मंचों पर काफी भ्रामिक पोस्ट वाईरल हो रहें है। इन्हीं विवादों की पृष्ठभूमि पर सोशल मंचों पर एक सफेद क्वाडकॉप्टर की तस्वीर वाईरल हो रही है और दावा है कि यह एक भारतीय क्वाडकॉप्टर है जिसे नेपाल की सेना ने मार गिराया है।

आर्काइव लिंक

एक अन्य सोशल मंच यूज़र ने इस तस्वीर के साथ अंग्रेजी में लिखा है कि नेपाल की सेना ने भारतीय क्वाडकॉप्टर को भारत और नेपाल की सीमा से सटे दार्काचुवा में मार गिराया। साथ ही यह भी लिखा है कि यह क्वाडकॉप्टर 90 मीटर दूर तक भारत और नेपाल की सीमा पर नेपाल की तरफ घुस गया था।

आर्काइव लिंक

दूसरे सोशल मंच यूज़र ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अंग्रेज़ी में लिखा है कि नेपाल के वायु क्षेत्र का भारत द्वारा उल्लंघन करने से नेपाल ने भारतीय क्वाटकॉप्टर को मार गिराया। इस पोस्ट में यह भी लिखा है कि सारे पडोसी देश आतंकवादी भारत से परेशान है।

आर्काइव लिंक

अनुसंधान से पता चलते है कि...

सबसे पहले हमने दावे में दी गई तस्वीर को रीवर्स इमेज सर्च के माध्यम से ढूँढा, परिणाम से हमें पता चला है कि यह तस्वीर तीन साल पुरानी है, इस तस्वीर को पाकिस्तान के सशस्त्र बल के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने अपने ऑफिशीयल ट्विटर हैंडल से 27 अक्तुबर, 2017 को ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय जासूसी क्वाडकॉप्टर को एलओसी के पार रखचिकरी में मार गिराया।

आर्काइव लिंक

वाईरल हो रहीं तस्वीर के साथ नेपाली सेना के भारतीय क्वाडकॉप्टर को मार गिराने के संदर्भ में जो दावा है उसकी कोई प्रामाणिकता नहीं है।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने उपरोक्त मैसेज को गलत पाया है। जिस क्वाडकॉप्टर की तस्वीर को नेपाल के दावे के साथ वाईरल किया जा रहा है वो दरअसल तीन साल पुरानी है जिसे 2017 में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता द्वारा ट्विटर पर पोस्ट करके कथित तौर पर दावा किया था कि पाकिस्तान के रखचिकरी में भारतीय क्वाडकॉप्टर को मार गिराया है।

Avatar

Title:नेपाल सेना द्वारा भारतीय क्वाडकॉप्टर को मार गिराने का दावा फ़र्ज़ी है।

Fact Check By: Rashi Jain

Result: False