७ जुलाई २०१९ को I Love Pakistan नामक एक फेसबुक पेज ने एक विडियो पोस्ट की | विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि “यह विमान बाल बाल बच गया वरना एक बड़ी विपत्ति हो सकती थी | पायलट की दिमाग की मौजूदगी से यह चमत्कारी हुआ |” रनवे पर एक तेल टैंकर के रुकने के बाद विमान की टच-एंड-गो लैंडिंग से बड़ी त्रासदी का वीडियो देखा जा सकता है | इस विडियो में हम एक विमान को लैंड करते हुए देख सकते है जिसके सामने एक तेल का टैंकर आते हुए देख सकते है | इस टैंकर के साथ टकराने से बचने के लिए इस विमान को वापस उड़ते हुए देख सकते है | इस विडियो को वास्तविक जीवन की घटना मानते हुए लोग पायलट के दिमाग की मौजूदगी की सराहना कर रहे हैं | यह विडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी तेजी से साझा की जा रही है | इस विडियो को अब तक २०० से ज्यादा व्यूज मिल चुकी है |

फेसबुक पोस्ट | आर्काइव लिंक

संशोधन से पता चलता है कि....

जांच की शुरुआत हमने इस विडियो को इनविड का टूल का इस्तेमाल करते हुए छोटे की फ्रेम्स में तोडा | इन की फ्रेम्स को हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया | परिणाम से हमें २० जून २०१९ को प्रकाशित यूट्यूब विडियो मिला | इस विडियो के शीर्षक में लिखा गया है कि GTA5 — An "Oil Tanker" Accidentally Came in the Runway during landing of A380...

हिंदी अनुवाद- GTA5 - A380 की लैंडिंग के दौरान रनवे में एक "तेल टैंकर" दुर्घटनाग्रस्त सामने आ गया | इस विडियो को “The UiGamer” नामक एक यूजर ने अपलोड किया | इस प्रकार हमने पाया कि वीडियो को GTA V नामक गेम से लिया गया है |

GTA V एक वीडियो गेम है, जिसे पहले सितंबर २०१३ में PlayStation 3 और Xbox 360 के लिए और फिर अप्रैल 2015 में Microsoft Windows के लिए रिलीज़ किया गया था। इसे तीसरे व्यक्ति या पहले-व्यक्ति के दृष्टिकोण से खेला जा सकता है, जहां खिलाड़ी मिशन पूरा करते हैं | फिक्स्ड-विंग विमान को खेल के इस संस्करण में पेश किया गया था |

२ मिनट ५३ सेकंड के लंबे संपादित वीडियो में, कोई भी आसानी से पहचान सकता है कि वीडियो एनिमेटेड है | वीडियो के वायरल हिस्से को १ मं ३० सेकंड मिनट से देखा जा सकता है | कार्य की जटिलता को परिभाषित करने वाले इस वीडियो के अंत में कुछ विफल कार्य भी दिखाई दे सकते हैं |

उमर, अपने चैनल पर परिचयात्मक वीडियो में, यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि उन्हें हवाई जहाज सिमुलेशन गेम खेलना पसंद है | वह GTA 5 खेलकर गेम-प्ले रिकॉर्ड करता है और संदर्भ के लिए उपशीर्षक जोड़कर उन्हें संपादित करता है | उनके चैनल में ऐसे कई वीडियो हैं |

निष्कर्ष: तथ्यों के जांच के पश्चात हमें उपरोक्त पोस्ट को गलत पाया है | हमने पाया कि वीडियो किसी वास्तविक जीवन की घटना का नहीं है, बल्कि लोकप्रिय एक्शन-एडवेंचर वीडियो गेम ग्रैंड थेफ्ट ऑटो वी (GTA) का एक संपादित वीडियो है |

Avatar

Title:क्या वास्तव में इस विडियो में हम एक विमान को एक तेल टैंकर से इंच दूर से टेक ऑफ करते हुए देख सकते है?

Fact Check By: Aavya Ray

Result: False