
इन दिनों सोशल मंचों पर एक वीडियो काफी चर्चा में है, वीडियो में आप पाकिस्तान के संसद भवन में चल रहे संसद सत्र को देख सकते है। वीडियो में आप पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमीद कुरेशी को खड़े रहकर बोलते हुए सुन सकते है, कुछ देर बाद मोदी का जो यार है गद्दार है गद्दार है ऐसे नारे सुनाई देंगे और फिर मोदी- मोदी जैसा कोई शब्द सुनाई देगा। वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक पाकिस्तान के संसद में मोदी के नाम के जयकारे लगाये जा रहें हैं ।
वायरल हो रहे इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है, “पाकिस्तान की संसद में क्यों लगे मोदी-मोदी के नारे, देखिए वीडियो।”
सोशल मंचो पर इस वीडियो को काफी साझा किया गया है।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
पाकिस्तान के सांसद मोदी- मोदी के नारे नहीं बल्कि “वोटिंग- वोटिंग” के नारे लगाये गए थे । |
जाँच की शुरुवात सबसे पहले हमने वायरल हो रहे वीडियो को गौर से देख व सुन कर की, वीडियो में लिखा था कि फ्रांस में चल रहे आंदोलन के विषय में पाकिस्तान की संसद में विवाद हो रहा है।
इसके पश्चात हमने फ्रांस को लेकर यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल पब्लिक न्यूज़ का एक वीडियो में मिला जिसके शीर्षक में लिखा था,
“फ्रांस से पाकिस्तान के राजदूत को याद करें | राष्ट्रीय सभा में संयुक्त प्रस्ताव | एफएम कुरैशी।”
इस वीडियो को देखने पर हमें ज्ञात हुआ कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने वही कपड़े पहने हुए है जो वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहे है। यूट्यूब के वीडियो के शीर्षक के नीचे उस वीडियो के प्रसारित होने की तारिख 26 अक्टूबर लिखी हुई है।
उपरोक्त जानकारी इसको ध्यान में रखते हुए हमने इससे सम्बंधित और कीवर्ड सर्च किया तो हमें २६ अक्टूबर के दिन हुए संसद सत्र यानि की नैश्नल असेमब्ली के लाइव सेशन का एक घंटे ३४ मिनिट का वीडियो मिला
हमने उपरोक्त वीडियो को खंगाला तो हमें यह जानकारी मिली की संसद में फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनने पर आपत्ती के तौर पर फ्रांस से पाकिस्तान के अम्बेसेडर को वापस बुलाने व फ्रांस के उत्पादों पर प्रतिबंद लगाने के लिए मांग कर रहे संयुक्त संकल्प के विषय पर बातचीत हो रही थी जिसके चलते पाकिस्तान के विरोधी पक्ष के सांसद ख्वाजा आसिफ संसद के उपाध्यक्ष से मतदान के लिए आग्रह कर रहे है। उसके कुछ समय बाद संसद उपाध्यक्ष पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी को अपने विचार रखने की अनुमती दी जिसके बाद सांसदों ने वोटिंग- वोटिंग के नारे लगाना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि इस वोटिंग- वोटिंग के नारे को भारत में कई समाचार संस्थाओं व आम लोगों ने मोदी- मोदी समझ लिया व उसे वायरल करने लगे।
सासंदों के वोटिंग- वोटिंग नारे के पश्चात संसद के उपाध्यक्ष ने कहा कि, “वोटिंग, सब कुछ होगा, सब कुछ होगा, सबर रखें आप,” इसे सुनने के बाद हम स्पष्टता से कह सकते है कि सांसद वोटिंग करने की मांग कर रहे थे।
इस वोटिंग की मांग के वाकया को आप 12.15 से लेकर 15.12 मिनट तक सुन सकते है।
इसके पश्चात वायरल हो रहे वीडियो में हम यह भी सुन सकते है कि सांसद “मोदी के जो यार है, गद्दार है गद्दार है,“ ऐसे नारे लगा रहे है, उसकी पूरी वीडियो क्लिप आप 17.50 से लेकर 18.56 तक सुन सकते है। इसके बाद आप ऐसी नारेबाज़ी के वाकया को 21.00 से लेकर 22.15 तक देख सकते है। आपको वीडियो देखने पर पता चलेगा कि ये नारे सत्तारुढ़ पार्टी के सांसद लगा रहे है।
इस प्रकरण में मूल वीडियो को देखने पर हमें ज्ञात हुआ कि वायरल हो रहे वीडियो में असल वीडियो को गलत सन्दर्भ के साथ पेश किया गया है, व वीडियो के पिछले भाग को जहाँ “मोदी के जो यार है, गद्दार है गद्दार है” इस वाक्य को वायरल वीडियो में एडिट कर पहले डाला हुआ है और उसके बाद वोटिंग- वोटिंग के नारों के वीडियो क्लिप को जोड़ा गया है। असल में संसद में पहले वोटिंग- वोटिंग के नारे लगाये गए थे और उसके बहुत समय बाद मोदी के जो यार है, गद्दार है गद्दार है, ये नारें लगाएं गये थे।
निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत है। वायरल हो रहे वीडियो की श्रुंखला को बदलकर गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है। पाकिस्तान के सांसद मोदी- मोदी के नारे नहीं बल्की वोटिंग- वोटिंग के नारे लगा रहे है।

Title:क्या पाकिस्तान के संसद भवन में मोदी-मोदी के नाम के नारे लगाये गये?
Fact Check By: Rashi JainResult: False
