FactCheck: क्या पाकिस्तान के संसद भवन में मोदी-मोदी के नाम के नारे लगाये गये? जानिए सच.

False Political

इन दिनों सोशल मंचों पर एक वीडियो काफी चर्चा में है, वीडियो में आप पाकिस्तान के संसद भवन में चल रहे संसद सत्र को देख सकते है। वीडियो में आप पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमीद कुरेशी को खड़े रहकर बोलते हुए सुन सकते है, कुछ देर बाद मोदी का जो यार है गद्दार है गद्दार है ऐसे नारे सुनाई देंगे और फिर मोदी- मोदी जैसा कोई शब्द सुनाई देगा। वीडियो के साथ जो दावा वायरल हो रहा है उसके मुताबिक पाकिस्तान के संसद में मोदी के नाम के जयकारे लगाये जा रहें हैं ।

वायरल हो रहे इस वीडियो के शीर्षक में लिखा है, पाकिस्तान की संसद में क्यों लगे मोदी-मोदी के नारे, देखिए वीडियो।”

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Modi Chanting2.png

फेसबुक | आर्काइव लिंक

सोशल मंचो पर इस वीडियो को काफी साझा किया गया है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Modi Chanting3.png

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पाकिस्तान के सांसद मोदी- मोदी के नारे नहीं बल्कि “वोटिंग- वोटिंग” के नारे लगाये गए थे । 

जाँच की शुरुवात सबसे पहले हमने वायरल हो रहे वीडियो को गौर से देख व सुन कर की, वीडियो में लिखा था कि फ्रांस में चल रहे आंदोलन के विषय में पाकिस्तान की संसद में विवाद हो रहा है। 

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Modi Chanting4.png

इसके पश्चात हमने फ्रांस को लेकर यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल पब्लिक न्यूज़ का एक वीडियो में मिला जिसके शीर्षक में लिखा था, 

“फ्रांस से पाकिस्तान के राजदूत को याद करें | राष्ट्रीय सभा में संयुक्त प्रस्ताव | एफएम कुरैशी।”

इस वीडियो को देखने पर हमें ज्ञात हुआ कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने वही कपड़े पहने हुए है जो वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहे है। यूट्यूब के वीडियो के शीर्षक के नीचे उस वीडियो के प्रसारित होने की तारिख 26  अक्टूबर लिखी हुई है।

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Modi Chanting1.png

आर्काइव लिंक

उपरोक्त जानकारी इसको ध्यान में रखते हुए हमने इससे सम्बंधित और कीवर्ड सर्च किया तो हमें  २६ अक्टूबर के दिन हुए संसद सत्र यानि की नैश्नल असेमब्ली के लाइव सेशन का एक घंटे  ३४ मिनिट का वीडियो मिला

C:\Users\Lenovo\Desktop\FC\Modi Chanting5.png

हमने उपरोक्त वीडियो को खंगाला तो हमें यह जानकारी मिली की संसद में फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून बनने पर आपत्ती के तौर पर फ्रांस से पाकिस्तान के अम्बेसेडर को वापस बुलाने व फ्रांस के उत्पादों पर प्रतिबंद लगाने के लिए मांग कर रहे संयुक्त संकल्प के विषय पर बातचीत हो रही थी जिसके चलते पाकिस्तान के विरोधी पक्ष के सांसद ख्वाजा आसिफ संसद के उपाध्यक्ष से मतदान के लिए आग्रह कर रहे है। उसके कुछ समय बाद संसद उपाध्यक्ष पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी को अपने विचार रखने की अनुमती दी जिसके बाद सांसदों ने वोटिंग- वोटिंग के नारे लगाना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि इस वोटिंग- वोटिंग के नारे को भारत में कई समाचार संस्थाओं व आम लोगों ने मोदी- मोदी समझ लिया व उसे वायरल करने लगे।

सासंदों के वोटिंग- वोटिंग नारे के पश्चात संसद के उपाध्यक्ष ने कहा कि, “वोटिंग, सब कुछ होगा, सब कुछ होगा, सबर रखें आप,” इसे सुनने के बाद हम स्पष्टता से कह सकते है कि सांसद वोटिंग करने की मांग कर रहे थे।

इस वोटिंग की मांग के वाकया को आप 12.15 से लेकर 15.12 मिनट तक सुन सकते है। 

इसके पश्चात वायरल हो रहे वीडियो में हम यह भी सुन सकते है कि सांसद मोदी के जो यार है, गद्दार है गद्दार है,“ ऐसे नारे लगा रहे है, उसकी पूरी वीडियो क्लिप आप 17.50 से लेकर 18.56 तक सुन सकते है। इसके बाद आप ऐसी नारेबाज़ी के वाकया को 21.00 से लेकर 22.15 तक देख सकते है। आपको वीडियो देखने पर पता चलेगा कि ये नारे सत्तारुढ़ पार्टी के सांसद लगा रहे है।  

आर्काइव लिंक

इस प्रकरण में मूल वीडियो को देखने पर हमें ज्ञात हुआ कि वायरल हो रहे वीडियो में असल वीडियो को गलत सन्दर्भ के साथ पेश किया गया है, व वीडियो के पिछले भाग को जहाँ “मोदी के जो यार है, गद्दार है गद्दार है” इस वाक्य को वायरल वीडियो में एडिट कर पहले डाला हुआ है और उसके बाद वोटिंग- वोटिंग के नारों के वीडियो क्लिप को जोड़ा गया है। असल में संसद में पहले वोटिंग- वोटिंग के नारे लगाये गए थे और उसके बहुत समय बाद मोदी के जो यार है, गद्दार है गद्दार है, ये नारें लगाएं गये थे।

निष्कर्ष: तथ्यों की जाँच के पश्चात हमने पाया है कि उपरोक्त दावा गलत है। वायरल हो रहे वीडियो की श्रुंखला को बदलकर गलत दावे के साथ फैलाया जा रहा है। पाकिस्तान के सांसद मोदी- मोदी के नारे नहीं बल्की वोटिंग- वोटिंग के नारे लगा रहे है। 

Avatar

Title:क्या पाकिस्तान के संसद भवन में मोदी-मोदी के नाम के नारे लगाये गये?

Fact Check By: Rashi Jain 

Result: False