पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का यह वीडियो एडिटेट है….

False Social

असली वीडियो में मनमोहन सिंह से बॉलीवुड की फिल्म “द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” के बारे में सवाल पूछा था। 

सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का एक 12 सेकंड का वीडियो वायरल किया जा रहा है, जिसमें उन्हें कार से उतरते ही एक एएनआई रिपोर्टर को ये पूछते सुना जा सकता है कि क्या सोनिया गांधी अभी भी डांस करती है। और मनमोहन सिंह रिपोर्टर को कुछ जवाब न देते हुए आगे निकल जाते हैं। 

वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि रिपोर्टर की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी। वीडियो को सच समझकर वायरल किया जा रहा है। 

वायरल वीडियो के साथ यूजर्स ने लिखा है- बड़ा ही साहसी रिपोर्टर है

ट्विटरआर्काइव 

वायरल वीडियो के फेसबुक पर भी शेयार किया जा रहा है। नीचे आर्काइव लिंक दैखे। 

फेसबुकआर्काइव 

अनुसंधान से पता चलता है कि…

वायरल वीडियो को हमने सबसे पहले एएनआई जैसे कीवर्ड का इस्तेमाल कर गूगल सर्च किया।  इसके अलावा हमने वायरल वीडियो के तस्वीर का रिवर्स इमेज करने पर वीडियो हमें एएनआई के ट्विटर अकाउंट पर मिला। 

वीडियो को 28 दिसंबर 2018 को अपलोड किया गया था। पोस्ट के शिर्षक में लिखा गया है – “पूर्व पीएम मनमोहन सिंह द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर सवालों से बचते हुए दिखाई दिए.”  

यहां पर मनमोहन सिंह गाड़ी से उतरते ही रिपोर्टर ने उनके उपर बनाई गई फिल्म के बारे में उनसे पुछा था। वीडियो में ‘एएनआई’ का पत्रकार पूछता है “सर आपके ऊपर जो फिल्म बनी है उसके ऊपर क्या कहेंगे?” लेकिन मनमोहन सिंह ने बिना जवाब दिए वहां से लिकल गए थे। 

अमर उजाला की  रिपोर्ट में 28 दिसंबर 2018 को छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व पीएम से बॉलीवुड फिल्म “द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” को लेकर सवाल पूछा गया था। लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। 

वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का हमने विश्लेषण किया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वीडियो को एडिट किया गया है। इससे साफ होता है कि वायरल वीडियो एडिटेड है।  मनमोहन सिंह से सोनिया गांधी के बारे में सवाल नहीं पूछा गया था। 

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर-

पत्रकार ने मनमोहन सिंह से द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के बारे में पुछा था।  ये फिल्म साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही रिलीज हुई थी। फिल्म पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के राजनीतिक जीवन पर आधारित है।  अभिनेता अनुपम खेर ने इस फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था। 

निष्कर्ष-

तथ्य-जांच के बाद, हमने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है। असली वीडियो में मनमोहन सिंह से बॉलीवुड की फिल्म “द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” के बारे में सवाल पूछा था।

Avatar

Title:पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का यह वीडियो एडिटेट है….

Fact Check By: Saritadevi Samal 

Result: False