खड़गे ने नहीं की राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की आलोचना, वायरल वीडियो एडिटेड है….

False Political

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है  कि उन्होंने एक सभा में कहा कि अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आपको डुबाएंगे। वायरल वीडियो करीब 20 सेकेंड का है, जिसके शुरूआती हिस्से में मल्लिकार्जुन खड़गे एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि “अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो राहुल जी और तेजस्वी आपको डुबाएंगे”।

वायरल वीडियो के साथ यूजर ने लिखा है- आज खड़गे ताऊ ने आख़िर सच बोल ही दिया। आख़िर खांग्रेसी चमचे इतने भी नालायक नहीं है।

 फेसबुकआर्काइव

अनुसंधान से पता चलता है कि…

पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल वीडियो के तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में वायरल वीडियो की खबर  हमें कांग्रेस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर मिली। एक सितंबर को अपलोड इस वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, खरगे का यह भाषण बिहार का है।

 करीब 1  मिनट 35 सेकेंड के आसपास वायरल वीडियो से मिलते हुए हिस्से को देखा जा सकता है। हालांकि, यहां पर मल्लिकार्जुन खड़गे यह कहते हुए सुनाई दिए कि “मोदी जी यह वोट चोरी कराकर बिहार में जीतने की कोशिश कर रहे हैं। आप सतर्क रहना चाहिए। अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो यह मोदी जी और शाह आपको डुबाएंगे। 

दरअसल अपने भाषण के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि “यह जो वोट चोरी का मामला है, मोदी हमेशा चोरी करने की आदत रखते हैं. वोट चोरी वह करते हैं, पैसा चोरी करते हैं और जो जितने भी बैंक से चोरी करके लूट के बाहर जाते हैं, उनको भी वही लोग संभालते हैं। मोदी जी यह वोट चोरी कराकर बिहार में जीतने की कोशिश कर रहे हैं। आप सतर्क रहना चाहिए। अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो यह मोदी जी और शाह आपको डुबाएंगे”।

 यानी यहां पर साफ है कि वायरल वीडियो एडिटेड है।  ‘डुबाने’ वाली बात उन्होंने असल में पीएम मोदी और अमित शाह के लिए कही थी। हमने वायरल वीडियो और हमें मिले वीडियो का विश्लेषण किया। निम्न में विश्लेषण देखें।

निष्कर्ष– 

तथ्य-जांच के बाद हमने पाया कि, ये वीडियो एडिटेड है। ‘डुबाने’ वाली बात उन्होंने असल में पीएम मोदी और अमित शाह के लिए कही थी।

Avatar

Title:खड़गे ने नहीं की राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की आलोचना, वायरल वीडियो एडिटेड है….

Fact Check By: Sarita Samal  

Result: False