खान सर ने बिहार चुनाव में वोट चोरी होने का आरोप नहीं लगाया; यहां जाने पूरा सच

Altered Political

बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में फैज़ल खान, जिन्हें सभी खान सर के नाम से जानते हैं, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

इस वीडियो में खान सर कहते हुए दिख रहे हैं कि “हम तो RJD को वोट दिया, पर हमें नहीं पता था कि इतना सीटों से हार जाएगा, हमें राहुल गांधी की बात पर भरोसा नहीं था, पर इस चुनाव से लग रहा है कि वोट चोरी हुआ है और तेजस्वी को जल्द हाई कोर्ट जाना चाहिए।”

इस वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि खान सर ने बिहार चुनाव में वोट चोरी होने का आरोप लगाया है।

वहीं वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है…


“भारत के महान शिक्षाविद खान सर से सीख लो, बिहार की महान जनता।”

फेसबुक पोस्टआर्काइव पोस्ट

अनुसंधान से पता चलता है कि…

सबसे पहले, अगर खान सर ने वाकई ऐसा कोई बड़ा बयान दिया होता, तो यह खबर सभी प्रमुख मीडिया चैनलों पर सुर्खियों में होती।
लेकिन, किसी भी विश्वसनीय समाचार माध्यम पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली कि खान सर ने बिहार चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया है।

रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि इस वीडियो का ऑडियो AI तकनीक से बदला गया है।

मूल वीडियो में खान सर चुनाव या वोट चोरी के बारे में नहीं, बल्कि अपने कोचिंग सेंटर और उसके इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बात कर रहे थे।

जी बिहार झारखंड न्यूज ने यह असली वीडियो 31 जुलाई 2024 को यूट्यूब पर अपलोड किया था।

वीडियो के शीर्षक में लिखा था की “खान सर कोचिंग सेंटर: क्या खान सर के कोचिंग सेंटर में कोई लापरवाही है? दिल्ली कोचिंग हादसा मामला।”

विवरण में बताया गया था कि “दिल्ली के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में हादसे और छात्रों की मौत के बाद बिहार में भी कोचिंग संस्थानों की जांच की जा रही है, और इसी जांच के दौरान अधिकारी खान सर के कोचिंग सेंटर पर पहुंचे थे।”

पूरे वीडियो में पत्रकार खान सर से उनके कोचिंग के इंफ्रास्ट्रक्चर पर प्रश्न पूछते हैं।
इसके जवाब में खान सर कहते हैं की “इंफ्रास्ट्रक्चर! आप लोग उसको महल की तरह मत सोचिएगा, क्लासरूम और महल में अंतर होता है।”

निष्कर्ष

तथ्यों के जांच से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एडिटेड और फर्जी है।
खान सर ने बिहार चुनाव में वोट चोरी का कोई आरोप नहीं लगाया। सोशल मीडिया पर गलत दावा करके एडिटेड वीडियो फैलाया जा रहा है।

Avatar

Title:खान सर ने बिहार चुनाव में वोट चोरी होने का आरोप नहीं लगाया; यहां जाने पूरा सच

Fact Check By: Sagar Rawate 

Result: Altered

Leave a Reply