केजरीवाल का उद्धव ठाकरे को बाल ठाकरे की नकली संतान बताने वाला एडिटेड वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…
केजरीवाल ने उद्धव ठाकरे को नकली संतान नहीं बताया, वायरल वीडियो एक इंटरव्यू का है जिसमें से एक लाइन को बीच से निकाल कर एडिट कर के शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो एक इंटरव्यू का है जहां पर केजरीवाल एक न्यूज़ एंकर को इंटरव्यू देते हुए उद्धव ठाकरे को बाल ठाकरे की नाजायज़ और नकली संतान बता रहे हैं। इस वीडियो को सच समझ कर यूज़र्स शेयर कर रहे हैं। साथ ही केजरीवाल पर कमेंट कर रहे हैं। वहीं वीडियो के साथ इस टेक्स्ट को लिखा देखा जा सकता है…
शब्दों की मर्यादा रखिए।
अनुसंधान से पता चलता है कि…
हमने जांच की शुरुआत में वीडियो से तस्वीर लेकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें यह वीडियो इंडिया टीवी (आर्काइव) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 24 मई, 2024 को अपलोड किया हुआ मिला। इसके साथ कैप्शन में शराब घोटाले से लेकर मालीवाल केस तक...केजरीवाल से सबसे तीखे सवाल लिखा हुआ था। 28 मिनट के इस वीडियो में केजरीवाल एंकर को एक सवाल के जवाब पर कहते हैं कि मैं एक चीज जानना चाहता हूं। प्रधानमंत्री जी इस बार किस चीज पर वोट मांग रहे हैं, कि राघव चढ्ढा, इनके तीन सांसदों ने बात नहीं की और विदेश चले गए इसलिए मुझे वोट दो? 10 साल देश का प्रधानमंत्री रहने के बाद वो किन चीजों पर वोट मान रहे हैं? मुंबई जाकर कहते हैं शरद पवार भटकती आत्मा है। उद्धव ठाकरे अपने बाप की नाजाय…नकली संतान है। कल मैंने उनका भाषण सुना। वह कहते हैं अगर इंडिया गठबंधन को वोट दे दिया तो आपकी टूटी छीनकर भाग जाएंगे। ये प्रधानमंत्री के कहने की बातें हैं? मतलब ये कि16 मिनट 30 सेकंड से लेकर 17 मिनट 1 सेकंड के बीच में वायरल वीडियो वाले हिस्से को देख सकते हैं।
केजरीवाल के इस इंटरव्यू के बारे में इंडिया टीवी न्यूज़ (आर्काइव) की वेबसाइट पर भी खबर को देख सकते हैं, जिसे 24 मई 2024 को प्रकाशित किया गया था।
हमने वायरल वीडियो और हमें मिले मूल वीडियो के बीच तुलना कर यह स्पष्ट किया कि, केजरीवाल एक इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के लिए ऐसा कह रहे थें। उन्होंने उद्धव ठाकरे को लेकर व्यक्तिगत तौर पर अपने विचार नहीं बताये थे।
अपनी खोज के दौरान हमने यह पाया कि केजरीवाल ने इंटरव्यू में पीएम मोदी पर उद्धव ठाकरे के लिए दिए गए बयान को लेकर निशाना साधा था। जिसमें पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर हमला करते हुए इसे (नकली शिवसेना) कहा था। इसके बारे में हमें हिंदुस्तान टाइम्स (आर्काइव) की एक रिपोर्ट 16 मई 2024 को छपी हुई मिली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने इंडिया अलाइंस और उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया था। महाराष्ट्र के डिंडोरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने कटाक्ष किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस इतनी बुरी तरह हार रही है कि उसके लिए वैध विपक्ष बनना भी मुश्किल है। महाराष्ट्र में इंडी गठबंधन के एक नेता ने सुझाव दिया कि महाराष्ट्र में सभी छोटी पार्टियों को चुनाव के बाद कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए। यह नकली शिवसेना और नकली राष्ट्रवादी पार्टी निश्चित रूप से कांग्रेस में विलय कर देगी। इस पर उद्धव ठाकरे ने भी पीएम पर पलटवार किया था। इसी के बाद से विवाद शुरू हुआ था। जिस पर केजरीवाल ने अपनी बात कहते हुए पीएम मोदी को निशाने पर लिया था।
निष्कर्ष
तथ्यों के जांच पश्चात हमने यह पाया कि केजरीवाल के एक इंटरव्यू में एक हिस्से को काट कर गलत दावे से साझा किया जा रहा है। इंटरव्यू में केजरीवाल पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए अपनी बात कह रहे थें। उन्होंने उद्धव ठाकरे के लिए ऐसा नहीं कहा एडिटेड वीडियो वायरल है।
Title:केजरीवाल का उद्धव ठाकरे को बाल ठाकरे की नकली संतान बताने वाला एडिटेड वीडियो भ्रामक दावे से वायरल…
Fact Check By: Priyanka SinhaResult: Altered